Get Started

बिहार पुलिस भर्ती 2021 – SI और कांस्टेबल पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें!!

3 years ago 832 Views

बिहार पुलिस ने होमगार्ड डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के माध्यम से कुल 106 रिक्त पदों पर योग्य महिला-पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमे SI के 21 पद और कांस्टेबल के 85 पद शामिल है। 

बिहार पुलिस 106 पद भर्ती 2021

जो उम्मीदवार बिहार पुलिस के अंतर्गत उपरोक्त पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण के साथ पुरुष और महिला दोनो वर्गों से आवेदन आमंत्रित किये गए है।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC)

रिक्तियां

106

पद नाम

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

10 जुलाई 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

09 अगस्त 2021

भर्ती विवरण एंव पात्रता

आवेदन से पहले विवरण की जांच करना बेहद आवश्यक है, इसलिए योग्य उम्मीदवार आवश्यक पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने के बाद ही आवेदन करें, जो कि निम्न है -

पद का नाम

पद की संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतनमान

सब इंस्पेक्टर (स्पोर्ट्स कोटा)

21

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास या समकक्ष उत्तीर्ण 

18 से 23 वर्ष

बिहार सरकार द्वारा नियत वेतनमान देय होगा

कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)

85

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास 

21,700-69,100/- (लेवल-3)

कुल

106

चयन प्रक्रिया:

  1. पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में गठित विशेष खेल समिति द्वारा प्रतिभा खोज समिति की अनुशंसा पर सक्रिय खिलाड़ियो की नियुक्ति की जायेगी।
  2. खिलाड़ियो की नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा संचालित नहीं की जाएगी। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद सक्रिय खिलाड़ी चयन परिक्षण में भाग लेंगे। चयन परिक्षण उम्मीदवारों के खेल-कूद कौशल, शारीरिक/स्वास्थय उपयुक्तता, खेल-कूद में उनके भावी पहलुओं का निर्धारण करेगी।
  3. अंको का निर्धारण निम्न प्रकार किया जाएगा-

           (i) पूर्व खेल-कूद उपलब्धि का निर्धारण – 70 अंक

            (ii) चयन परिक्षणों के दौरान निर्धारण – 30 अंक

कुल प्राप्तांक 100 के विरुद्ध न्युनतम 60 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र माने जाएंगे।

शारीरिक योग्यता -

क्रं.सं.

पद

ऊंचाई (से.मी.) में

छाती (से.मी.) में

सामान्य

फुलाकर

1

सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (पुरुष)

165

81

86

2

अनुसूचित जाति और जनजाति कोटि के सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (पुरुष) उम्मीदवार

162

81

86

3

सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (महिला)

155



4

अनुसूचित जाति और जनजाति कोटि के सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (महिला) उम्मीदवार

152



आवेदन शुल्क:

जनरल/BC/ OBC/EBC के उम्मीदवारों के लिए

700/- रु

SC/ST उम्मीदवारों के लिए

400/- रु

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन


महत्वपूर्ण लिकं –

कार्यक्रम

सब इंस्पेक्टर

कांस्टेबल

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

बिहार पुलिस भर्ती 2021 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today