Get Started

सामान्य करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जनवरी 18 से 24 जनवरी

2 years ago 2.6K Views
Q :  

खेल मंत्रालय ने भारोत्तोलन के पहले हाई परफॉर्मेंस का निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) अविनाश पांडु

(C) मोहन अग्रवाल

(D) संजय त्रिपाठी

Correct Answer : B

Q :  

फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में वर्ष 2021 में निम्न में से किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) वीनस विलियम्स

(B) सिमोन बाइल्स

(C) पीवी सिंधू

(D) नाओमी ओसाका

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किस देश ने भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने का 2780 करोड़ रूपए का समझौता किया है?

(A) चीन

(B) फिलीपींस

(C) जापान

(D) जर्मनी

Correct Answer : B

Q :  

स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) चरण- I के अंतर्गत कितने शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है?

(A) 3258

(B) 3974

(C) 4324

(D) 2876

Correct Answer : C

Q :  

आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर से हृदय प्रत्यारोपण करने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति कौन बन गया है?

(A) अमेलिया इयरहार्ट

(B) जॉन एडवर्ड्स

(C) बिल कॉस्बी

(D) डेविड बेनेट

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा देश हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में शीर्ष पर है?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) चीन

(D) जर्मनी

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) कैलासवादिवू सिवान

(B) डॉ एस सोमनाथ

(C) कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन

(D) जी माधवन नायर

Correct Answer : B

Q :  

"Indomitable: A Working Woman’s Notes on Life, Work and Leadership" _____________ की आत्मकथा है।

(A) अरुंधति भट्टाचार्य

(B) अनीता देसाई

(C) नौरीन हसन

(D) गोसल्या शंकर

Correct Answer : A

Q :  

इनमें से किसे BCCI द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 और 2023 सीज़न के लिए शीर्षक प्रायोजक के रूप में चुना गया है?

(A) अमेज़ॅ

(B) पेटीएम

(C) विवो

(D) टाटा समूह

Correct Answer : D

Q :  

DRDO ने मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का अंतिम परीक्षण फायरिंग किया। इस मिसाइल के निर्माण के लिए किस एजेंसी को नामित किया गया है?

(A) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

(B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

(C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

(D) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today