Get Started

जीके करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 26 नवंबर

3 years ago 1.8K Views
Q :  

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women) निम्न में किस दिन मनाया जाता है?

(A) मार्च 10

(B) 12 अप्रैल

(C) अगस्त 15

(D) नवंबर 25

Correct Answer : D

Q :  

स्वीडन की किस पहली महिला प्रधानमंत्री को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा?

(A) मेगडालेना एंडरसन

(B) हिमा कोहली

(C) कैथी होचुल

(D) एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल

Correct Answer : A

Q :  

आईसीटी 'कनेक्ट 2021' पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन किस संगठन द्वारा किया जाएगा?

(A) एसोचैम

(B) फिक्की

(C) सीआईआई

(D) एनपीसीआई

Correct Answer : C

Q :  

सूडान में भारत का अगला राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) संजय अग्निहोत्री

(B) बीएस मुबारक

(C) मोहन मुबारक

(D) मोहन मुबारक

Correct Answer : B

Q :  

पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त करने की घोषणा की है?

(A) मोहम्मद सादिक

(B) जमीर काबुलोव

(C) मसूद खान

(D) अमन खान

Correct Answer : C

Q :  

नासा का लेजर संचार रिले प्रदर्शन (LCRD) किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा?

(A) दिसंबर 14, 2021

(B) जनवरी 04, 2022

(C) दिसंबर 04, 2021

(D) दिसंबर 24, 2021

Correct Answer : C

Q :  

रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ कितने हजार करोड़ रुपये के एके-203 असॉल्ट राइफल सौदे को मंजूरी दे दी है?

(A) 5 हजार करोड़ रुपये

(B) 3 हजार करोड़ रुपये

(C) 2 हजार करोड़ रुपये

(D) 4 हजार करोड़ रुपये

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today