Get Started

नवीनतम सामान्य जीके प्रश्न

2 years ago 1.5K Views

हर साल लाखों छात्र राज्य और भारत सरकार की प्रतियोगी परीक्षा देते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके और सामान्य ज्ञान अनुभाग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं। तो सामान्य जीके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण खंड है। आप वर्तमान और अतीत की घटनाओं, अपने आस-पास की घटनाओं के अध्ययन से अपने सामान्य जीके को मजबूत कर सकते हैं।

सामान्य जीके प्रश्न    

यहां, मैं वर्तमान और पिछली घटनाओं, एसएससी, रेलवे, आरआरबी, आदि जैसी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की घटनाओं से संबंधित नवीनतम सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर दे रहा हूं। इस ब्लॉग के अध्ययन से, आप अपने जीके अनुभाग पर कमांड कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

नवीनतम सामान्य जीके प्रश्न       

  Q :  

लक्षद्वीप द्वीप में स्थित हैं

(A) हिंद महासागर

(B) बंगाल की खाड़ी

(C) अरब सागर

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

भारत में पंचायती राज व्यवस्था कब शुरू की गई थी?

(A) AD 1950

(B) AD 1962

(C) AD 1945

(D) AD 1947

Correct Answer : B

Q :  भारत का प्रमुख तांबा निम्न में से किस स्थान पर है?

(A) बिहार का हजारीबाग और सिंगभूम

(B) राजस्थान के खेतड़ी और दरीबो क्षेत्र

(C) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर

(D) उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में सिवालिक

Correct Answer : A

Q :  

सार्क का गठन किया गया था

(A) 1982

(B) 1984

(C) 1985

(D) 1986

Correct Answer : C

Q :  

नौसेना का पूर्वी कमान कहाँ है ? 

(A) कोचीन

(B) विशाखापत्तनम्

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Correct Answer : B

Q :  भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) लखनऊ

(B) भोपाल

(C) शिमला

(D) देहरादून

Correct Answer : D

Q :  

भारत............................ का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और आयातक है।

(A) चीनी

(B) जूट

(C) दाल

(D) नमक

Correct Answer : C

Q :  

भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता 

(A) 30 अप्रैल

(B) 14 फरवरी

(C) 28th फरवरी

(D) 23 मार्च

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय रेलवे की सिविल इंजीनियरिंग संस्थान कहां स्थित है ?

(A) वड़ोदरा

(B) जमालपुर

(C) नासिक

(D) पुणे

Correct Answer : D

Q :  

किस रेलवे मंत्री ने रेलवे बजट को लगातार 6 बार प्रस्तुत किया ?

(A) जॉन मथाई

(B) लालू प्रसाद यादव

(C) नीतीश कुमार

(D) ममता बनर्जी

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today