Get Started

नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 29 दिसंबर 2021 से 03 जनवरी 2022

2 years ago 3.3K Views
Q :  

निम्न में से किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण किया है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) नेपाल

(D) रूस

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा निम्न में से किस आईआईटी संस्थान को इनोवेटिव संस्थानों में प्रथम स्थान दिया है?

(A) आईआईटी रुड़की

(B) आईआईटी खड़गपुर

(C) आईआईटी दिल्ली

(D) आईआईटी कानपुर

Correct Answer : A

Q :  

हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका एवं चीन के बाद यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में कौन सा देश तीसरे स्थान पर पहुँच गया है?

(A) नेपाल

(B) पाकिस्तान

(C) भारत

(D) जापान

Correct Answer : C

Q :  

भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है?

(A) 23 दिसंबर

(B) मार्च 12

(C) 20 जुलाई

(D) 18 अगस्त

Correct Answer : A

Q :  

हरियाणा ने हाल ही में करनाल स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक नया एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र शुरू किया है। यह ___________ से संबंधित है।

(A) स्मार्ट अपराध प्रबंधन प्रणाली

(B) स्मार्ट बिजली प्रबंधन प्रणाली

(C) स्मार्ट यातायात प्रबंधन प्रणाली

(D) स्मार्ट जल प्रबंधन प्रणाली

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस पीएसयू ने 500 लीटर प्रति दिन बायोएथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है? 

(A) ओएनजीसी

(B) एनटीपीसी

(C) भेल

(D) गेल

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, एम्मा रादुकानु को 2021 के लिए बीबीसी की स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर के रूप में चुना गया है। वह निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी हैं?

(A) बैडमिंटन

(B) स्क्वैश

(C) स्नूकर

(D) टेनिस

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में तीन नए जिलों, अर्थात् त्सेमिन्यु, निउलैंड और चुमौकेदिमा (Tseminyu, Niuland and Chumoukedima) के निर्माण की घोषणा की है?

(A) असम

(B) नागालैंड

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : D

Q :  

" India’s Ancient Legacy of Wellness " नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) अमिताभ घोष

(B) सुभद्रा सेन गुप्ता

(C) अवतार सिंह भसीन

(D) रेखा चौधरी

Correct Answer : D

Q :  

भारत ने ___________ में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 में 16 पदक जीते हैं।

(A) बिश्केक, किर्गिस्तान

(B) दुशांबे, ताजिकिस्तान

(C) ताशकंद, उज़्बेकिस्तान

(D) नई दिल्ली, भारत

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today