Get Started

Rajsthan Home Guard Mock Test 2022

2 years ago 1.6K Views
Q :  

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?

(A) 14

(B) 17 A

(C) 19 (I)

(D) 22

Correct Answer : C

Q :  

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन

(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(C) गोपाल स्वरूप पाठक

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य - विधानसभा सदस्यों की संख्या ) गलत युग्म चुनिए-

(A) असम - 126

(B) बिहार - 243

(C) गुजरात - 182

(D) पंजाब - 150

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान के तहत अनुच्छेद 21-ए रखा गया था?

(A) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993

(B) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002

(C) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

(D) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978

Correct Answer : B

Q :  

अनुच्छेद 48A के तहत पर्यावरण और वन और वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को भारत के संविधान में निम्न द्वारा शामिल किया गया है 

(A) 44वां संविधान संशोधन

(B) 42वां संविधान संशोधन

(C) पहला संविधान संशोधन

(D) 52वां संविधान संशोधन

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ? 

(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी । 

(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी । 

(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी । 

(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी । 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए 

कूट : 

(A) (A) और (D)

(B) (A) और (B)

(C) (B) और (C)

(D) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में " ग्राम सभा " की परिभाषा है ? 

(A) अनुच्छेद - 243 ग

(B) अनुच्छेद - 243

(C) अनुच्छेद - 243 क

(D) अनुच्छेद - 243

Correct Answer : C

Q :  

'माउंट पोपा' ज्वालामुखी स्थित है -

(A) इटली में

(B) जापान में

(C) म्यानमार में

(D) इण्डोनेशिया में

Correct Answer : C

Q :  

सूची -1 का सूची- II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -

सूची -1                        सूची- II

1. खमसिन                 a. पश्चिमी अफ्रीका

2. बोरा                       b. मिस्र

3. लू                          c. एड्रियाटिक सागर

4. हरमट्टन                d. उत्तरी भारत के मैदान

कूट-

(A) 1- ( b ), 2- ( c ), 3- ( d ), 4- ( a )

(B) 1- ( d ), 2- ( c ), 3- ( b ), 4- ( a )

(C) 1- ( c ), 2- ( a ), 3- ( b ), 4- ( d )

(D) 1- ( a ) , 2- ( b ), 3- ( c ), 4- ( d )

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौनसा ( मरुस्थल देश ) सही सुमेलित है?

(A) नूबियन - मैक्सिको

(B) सोनोरन - ऑस्ट्रेलिया

(C) चिहुआहुआन - चीन

(D) अटाकामा - चिली

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today