Get Started

टूडे करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 18 दिसंबर से 21 दिसंबर

2 years ago 2.2K Views
Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, Software Technology Parks of India के नए महानिदेशक बने है?

(A) रविन्द्र शर्मा

(B) अरविंद कुमार

(C) कमलेश नागर

(D) ऋषिपाल चौहान

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौनसा भारत का चार रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बना है?

(A) केम्पेगोव्डा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

(B) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

(C) वीर सांवरकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

(D) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

Correct Answer : B

Q :  

कर्नाटक सरकार ने उद्यमिता और युवा रोजगार में सुधार के लिए राज्य स्तरीय पहल 'कोड-उन्नति' के हिस्से के रूप में किस संगठन के साथ एक समझौता पत्र (LoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

(C) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

(D) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

Correct Answer : B

Q :  

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा (GHS) सूचकांक 2021 में भारत की रैंक क्या था?

(A) 49

(B) 55

(C) 66

(D) 74

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा देश साढ़े चार दिन के कार्य सप्ताह में संक्रमण करने वाला पहला देश बन गया है?

(A) कतर

(B) ओमान

(C) कुवैत

(D) संयुक्त अरब अमीरात

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने 2021 मिस यूनिवर्स का ताज जीता है?

(A) एडलाइन कैस्टेलिनो

(B) संजना विज

(C) वर्तिका सिंह

(D) हरनाज संधू

Correct Answer : D

Q :  

भारत ने एशियाई रोइंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 4 रजत पदक सहित कुल छह पदक जीते हैं। एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप 2021 _________ में आयोजित की गई थी।

(A) वियतनाम

(B) थाईलैंड

(C) इंडोनेशिया

(D) मलेशिया

Correct Answer : B

Q :  

भारत में हर साल ________ को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।

(A) 14 दिसंबर

(B) 15 दिसंबर

(C) 16 दिसंबर

(D) 17 दिसंबर

Correct Answer : A

Q :  

ऐन राइस कौन थीं, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(A) अभिनेत्री

(B) लेखक

(C) निदेशक

(D) डांसर

Correct Answer : B

Q :  

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर है?

(A) फिनलैंड

(B) थाईलैंड

(C) कनाडा

(D) यूएसए

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today