Get Started

टुडे जीके करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 दिसंबर 22 से दिसंबर 28

2 years ago 2.6K Views
Q :  

हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस राज्य में भारत की प्रथम “लिथियम रिफाइनरी” स्थापित की जाएगी?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किस भाषा की मशहूर कवयित्री ‘सुगाथाकुमारी’ का निधन हुआ है?

(A) मलयालम

(B) पंजाबी

(C) मराठी

(D) हिंदी

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला ‘पोलीनेटर पार्क’ बना है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) मणिपुर

(C) उत्तरप्रदेश

(D) उत्तराखंड

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन भारत की सबसे युवा मेयर बनी है?

(A) रवीना पाल

(B) आर्या राजेंद्रन

(C) मोनिका दास

(D) अंजलि त्रिपाठी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किसे ‘राष्ट्रीय तानसेन सम्मान-2020’ से सम्मानित किया गया है?

(A) पं. चन्द्रभान राव

(B) पं. सतीश व्यास

(C) पं. मदनमोहन दास

(D) पं. जगदीश राव

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किसने वर्ष 2020 का BBC Sports Personality Of The Year पुरस्कार जीता है?

(A) स्टुअर्ट ब्रॉड

(B) विराट कोहली

(C) लुईस हैमिल्टन

(D) पेटे सम्प्रास

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 24th दिसम्बर

(B) 22nd दिसम्बर

(C) 20th दिसम्बर

(D) 25th दिसम्बर

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष 23 दिसम्बर को किस व्यक्ति के जन्मदिवस पर ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मनाया जाता है?

(A) महेंद्र सिंह टिकेत

(B) चौधरी चरण सिंह

(C) चौधरी अनंत सिंह

(D) जसवंत सिंह वर्मा

Correct Answer : B

Q :  

प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को पुरे भारत में “सुशासन दिवस” किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है?

(A) इंदिरा गाँधी

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) एपीजे अब्दुल कलाम

(D) राजीव गाँधी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किसने FIFA Men’s Player Of The Year 2020 का ख़िताब जीता है?

(A) लियोनल मेसी

(B) एडन हेजार्ड

(C) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

(D) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today