Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित वैश्विक लैंगिक अन्तराल सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा था?

(A) 112

(B) 140

(C) 136

(D) 114

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे?

(A) राजा राममोहन रॉय

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) आत्माराम पांडुरंग

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन—सा शहर 2032 ओलंपिक की मेजबानी करेगा?

(A) ब्रिस्बेन

(B) सिडनी

(C) कैनबरा

(D) पर्थ

Correct Answer : A

Q :  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने————————— में एक जेन उद्यान और काइजन अकादमी का उद्घाटन किया।

(A) पणजी, गोवा

(B) अमृतसर, पंजाब

(C) अहमदाबाद, गुजरात

(D) पुणे, महाराष्ट्र

Correct Answer : C

Q :  

‘आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

(A) वीर

(B) यज्ञकर्ता

(C) विद्वान

(D) श्रेष्ठ या कुलीन

Correct Answer : D

Q :  

गुप्त काल के किस शासक को ‘कविराज’ कहा गया है?

(A) श्रीगुप्त

(B) स्कन्दगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

Correct Answer : C

Q :  

काँग्रेस ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया?

(A) 1941

(B) 1942

(C) 1940

(D) 1946

Correct Answer : B

Q :  

गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) संक्षेप में गहरी बात कहना

(B) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना

(C) गगरी को सागर में डुबोना

(D) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना

Correct Answer : A

Q :  

आधुनिक पंचायती राज व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) मोहनलाल सुखाड़िया

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) सरदार पटेल

(D) राजीव गांधी

Correct Answer : D

Q :  

‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?

(A) इटली

(B) भारत

(C) सिंगापुर

(D) जापान

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today