Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

देश मे सबसे कम लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन सा है ?

(A) पश्चिमी मध्य रेलवे

(B) उत्तरी मध्य रेलवे

(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

(D) पूर्व मध्य रेलवे

Correct Answer : C

Q :  

मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कौन से शहर में स्थित है ?

(A) मुंबई चर्चगेट

(B) मुंबई

(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल

(D) मुंबई अँधेरी

Correct Answer : B

Q :  

कौन से वर्ष में भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन चली ?

(A) 3 फरवरी 1929

(B) 3 फरवरी 1928

(C) 3 फरवरी 1925

(D) 3 फरवरी 1930

Correct Answer : C

Q :  

सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बीच चली थी ?

(A) मुंबई से कोलकत्ता

(B) मुंबई से बड़ोदा

(C) मुंबई से हैदराबाद

(D) मुंबई से दिल्ली

Correct Answer : B

Q :  

टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका निम्न में से किस देश से संबंधित है ?

(A) जापान

(B) चीन

(C) दक्षिण कोरिया

(D) अमेरिका

Correct Answer : A

Q :  

भारत मे मेट्रो रेल सेवा कबसे शुरु हुई ?

(A) 1984

(B) 1988

(C) 1999

(D) 1991

Correct Answer : A

Q :  

निम्न मे से विद्युत इंजीन का निर्माण कहाँ किया जाता है ?

(A) लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन

(B) लोकोमोटिव वर्क्स जमशेदपुर

(C) लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला

(D) लोकोमोटिव वर्क्स वारणसी

Correct Answer : A

Q :  

सर्वप्रथम तत्काल सेवा कब से शुरु हुई ?

(A) 21 अक्टूबर 1997

(B) 20 दिसंबर 1997

(C) 25 नवंबर 1997

(D) 22 जनवरी 1997

Correct Answer : B

Q :  

देश का सबसे लम्बा रेलवे बोगदा परिपंजाल कितना किलो मीटर लम्बा है ?

(A) 11.26 किलोमीटर

(B) 8.6 किलोमीटर

(C) 9.02 किलोमीटर

(D) 5.1 किलोमीटर

Correct Answer : A

Q :  

उस ट्रैन का नाम क्या था जो ट्रैन मुंबई से ठाणे चली?

(A) डेक्कन क्वीन

(B) फ्यूरी क्वीन

(C) ब्लैक ब्यूटी

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today