Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 फरवरी 01 से फरवरी 07

2 years ago 3.2K Views
Q :  

हाल ही में, 28 जनवरी, 2022 को महान स्वतंत्रता सेनानी “लाला लाजपत राय” की कौनसी जयंती मनाई गयी है?

(A) 153th

(B) 157th

(C) 163th

(D) 178th

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किसे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) का नया चेयरमैन & प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?

(A) नवीन रामकृष्णन

(B) प्रदीप सिंह रावत

(C) प्रेम सिंह राठौर

(D) पुष्प कुमार जोशी

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की ‘भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 89th

(B) 94th

(C) 85th

(D) 78th

Correct Answer : C

Q :  

किस मंत्रालय ने ‘India’s Women Unsung Heroes’ नामक कॉमिक बुक जारी की है?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) रक्षा मंत्रालय

(C) गृह मंत्रालय

(D) संस्कृति मंत्रालय

Correct Answer : D

Q :  

अनिल अवाचट किस भाषा के लेखक थे?

(A) मराठी

(B) गुजराती

(C) तेलुगु

(D) मलयालम

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह का संबंध किस खेल से था?

(A) फुटबॉल

(B) हॉकी

(C) क्रिकेट

(D) वॉलीबॉल

Correct Answer : B

Q :  

एयर इंडिया को टाटा संस ने किस सौदे की कीमत पर अधिग्रहित किया है?

(A) 12,000 करोड़ रुपये

(B) 14,000 करोड़

(C) 16,000 करोड़ रुपये

(D) 18,000 करोड़ रुपये

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, 26 जनवरी 2022 को पुरे भारत में कौनसा गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया है?

(A) 73rd

(B) 74th

(C) 75th

(D) 77th

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, आंध्रप्रदेश सरकार ने 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी है, अब राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर हो जाएगी?

(A) 24

(B) 26

(C) 29

(D) 33

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित पूर्व भारतीय खिलाड़ी “चरणजीत सिंह” का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) क्रिकेट

(D) बैडमिंटन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today