RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh3 years ago 5.1K Views Join Examsbookapp store google play
100 Science Questions and Answers for RRB NTPC
Q :  

किलोवाट घंटा मात्रक है ?

(A) आवेश का विद्युत

(B) ऊर्जा का

(C) विभवान्तर विद्युत

(D) शक्ति


Correct Answer : B

Q :  

चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) न्यूटन

(B) टेसला

(C) एम्पीयर

(D) मीटर


Correct Answer : B

Q :  

कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?

(A) पीला रंग

(B) बैंगनी रंग

(C) नीला रंग

(D) लाल रंग


Correct Answer : D

Q :  

डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट धारा

(B) प्रत्यावर्ती धारा

(C) दोनों धारा

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : A

Q :  

सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

(A) आभासी प्रतिबिंब

(B) वास्तविक प्रतिबिंब

(C) दोनों

(D) सभी कथन सत्य है


Correct Answer : B

Q :  

व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

(A) स्थायी चुम्बक

(B) नाल चुम्बक

(C) विद्युत चुम्बक

(D) सामान्य छड़ चुम्बक


Correct Answer : C

Q :  

सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?

(A) 25 सेमी पर होता है

(B) अनंत पर होता है

(C) 25 मिमी पर होता है

(D) 25 मी पर होता है


Correct Answer : B

Q :  

मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

(A) हाथ और पैर

(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय

(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क

(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका


Correct Answer : C

Q :  

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(A) मैक्सवेल

(B) फ्लेमिंग

(C) फैराडे

(D) एम्पियर


Correct Answer : C

Q :  

विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

(A) इस्पात

(B) नरम लोहे

(C) पीतल

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Showing page 2 of 10

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully