Get Started

प्राचीन इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 2.2K Views
Q :  

कनिष्क की प्रमुख राजधानी थी:-

(A) पुरुषपुर

(B) तक्षशिला

(C) मथुरा

(D) पाटलिपुत्र

Correct Answer : A

Q :  

सुदर्शन झील का दोबरा पुनरोद्धार किसने कराया?

(A) स्कंदगुप्त

(B) समुद्रगुप्त

(C) चंद्रगुप्त

(D) अशोक

Correct Answer : A

Q :  

गुप्त काल में प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की?

(A) हरिषेण

(B) कल्हण

(C) आर्यभट्ट

(D) ब्रह्मभट्ट

Correct Answer : A

Q :  

तृतीय तमिल संगम का अध्यक्ष कौन था?

(A) नक़्क़ीरर

(B) इलारा

(C) चिंतामणि

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

माध्यमिक दर्शन के रचयिता थे:-

(A) चरक

(B) नागार्जुन

(C) आर्यभट्ट

(D) ब्रह्मभट्ट

Correct Answer : B

Q :  

हर्षवर्धन को किस राजा ने हराया?

(A) पुलिकेशन II

(B) नरसिंहवर्मन I

(C) महेन्द्रवर्मन

(D) विष्णुवर्धन

Correct Answer : A

Q :  

ऋग्वेद में जैन धर्म के कौन से दो तीर्थंकरों का उल्लेख है?

(A) ऋषभदेव और अरिष्टनेमि

(B) ऋषभदेव और महावीर

(C) पार्श्वनाथ और महावीर

(D) महावीर और अरिष्टनेमि

Correct Answer : A

Q :  

कल्पद्रुम की रचना किसने की?

(A) कालिदास

(B) लक्ष्मीधर

(C) सर्वेश

(D) सदल मिश्र

Correct Answer : B

Q :  

23 वें जैन तीर्थंकर किस जगह से सम्बंधित थे?

(A) वैशाली

(B) वाराणसी

(C) पाटलिपुत्र

(D) वज्जि

Correct Answer : B

Q :  

भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक थी।

(A) नूरजँहा

(B) मिर्जा अल्तूनिया

(C) माहम अंगा

(D) रजिया सुल्तान

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today