Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.5K Views
Q :  

बूटस्ट्रैप प्रोग्राम एक प्रोग्राम है जो____ 

(A) कम्प्यूटर के कार्य को समाप्त करता है

(B) कम्प्यूटर के कार्य को शुरू करता है

(C) कम्प्यूटर का मध्य भाग है

(D) दोनों ( 1 ) और ( 2 )

Correct Answer : B

Q :  

_____सबसे तेज और सबसे महंगे कम्प्यूटर हैं । 

(A) सुपर कम्पयूटर

(B) लैपटॉप

(C) माइक्रो कम्प्यूटर

(D) मिनी कम्प्यूटर

Correct Answer : A

Q :  

बडे खुदरा विक्रेताओं द्वारा प्रवृतियों का अध्ययन करने हेतु एक______ नामक प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है । 

(A) पीओएस

(B) डेटा कन्वर्जन

(C) डाटा माइनिंग

(D) डेटा सेलेक्शन

Correct Answer : C

Q :  

एक्सेल फाइल का डिफॉल्ट एक्सटेंशन होता है: 

(A) .wki

(B) .123

(C) .xls

(D) .xlw

Correct Answer : C

Q :  

फॉर्मेट कमांड : 

(A) फॉर्मेट को इंजीनियरों के उपयोग हेतु छोड दिया जाना चाहिए

(B) फाइल को प्राप्त करने के लिए डिस्क को फॉर्मेट करता है

(C) सीपीयू को फॉर्मेट करता है

(D) केवल फ्लॉपी ड्राइव को फॉर्मेट करता है

Correct Answer : A

Q :  

कम्प्यूटर प्रणाली में संकलक है एक : 

(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(B) पैकेज

(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(D) प्रक्रिया

Correct Answer : C

Q :  

इन मेमोरी एक्सेस स्कीमों में से किसमें रीड / राइट हेड्स की आवश्यकता होती है ?

(A) सीकुएन्शिअल एक्सेस

(B) डायरेक्ट एक्सेस

(C) रैंडम एक्सेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है: 

(A) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर के

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर के

(C) एप्लीकेशन सॉफ्वेयर के

(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर के

Correct Answer : C

Q :  

ब्लू-रे तकनीक विकसित की गई है : 

(A) आईबीएम द्वारा

(B) कॉम्पैक द्वारा

(C) सोनी द्वारा

(D) एप्पल द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन एक उच्च स्तर प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है? 

(A) कोबोल

(B) लिस्प

(C) फारट्रेन

(D) पीएचपी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today