Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 06 नवंबर से 12 नवंबर

3 years ago 3.2K Views
Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के नए अध्यक्ष बने है?

(A) नरेश गौतम

(B) विमल शर्मा

(C) गजेन्द्र त्रिपाठी

(D) अशोक भूषण

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिवर्ष ‘अन्तराष्ट्रीय इन्टरनेट दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 29 अक्टूबर

(B) 31st अक्टूबर

(C) 27 अक्टूबर

(D) 25 अक्टूबर

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, अफगानी खिलाड़ी “असगर अफगान” ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लिया है, वह किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) क्रिकेट

(B) फुटबॉल

(C) बॉक्सिंग

(D) बास्केटबॉल

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष ‘विश्व शाकाहारी दिवस’ नवम्बर महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 01 नवम्बर

(B) 03rd नवम्बर

(C) 04 नवम्बर

(D) 05 नवम्बर

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने किसानों को बेहतर गुणवता का बीज देने के लिए “उत्तम बीज पोर्टल” लांच किया है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) उत्तरप्रदेश

(D) बिहार

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, कौनसा शब्द ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी का साल 2021 के लिए “वर्ड ऑफ द ईयर” बना है?

(A) COV

(B) BIT

(C) OLY

(D) VAX

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री बनी है?

(A) वांग यापिंग

(B) लियु यांदोंग

(C) चांग पी चीयंग

(D) यी यूं चेन

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किसने वर्ष 2021 का बुकर पुरस्कार जीता है?

(A) जोंटी फ़ोर्स

(B) एलेन माइक

(C) डेमन गलगुट

(D) रिचर्ड मूरे

Correct Answer : C

Q :  

BCCI ने हाल ही में, किसे भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया है?

(A) राहुल द्रविड़

(B) ज़हीर खान

(C) सौरव गांगुली

(D) सुनील गावस्कर

Correct Answer : A

Q :  

चीन की स्पेस वॉक करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन हैं? 

(A) निंग चेंग

(B) हुइ चेन

(C) वांग यापिंग

(D) चुन हंग

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today