Get Started

करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021-07 अगस्त से 13 अगस्त

3 years ago 3.7K Views
Q :  

केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के कार्यकाल को निम्न में से कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है?

(A) 2 साल

(B) 4 साल

(C) 5 साल

(D) 1 साल

Correct Answer : D

Q :  

भारत ने आपदा प्रबंधन, लचीलापन और शमन पर _______ के साथ हाल ही में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के कार्यान्वयन पर जोर दिया है।

(A) म्यांमार

(B) चीन

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : D

Q :  

दो बार के ओलंपियन फुटबॉलर ______ का निधन हो गया।

(A) रमेश सिप्पी

(B) रंगा राजन

(C) शंकर सुब्रमण्यम

(D) पंकज पाल

Correct Answer : C

Q :  

किस बैंक ने अपने व्हाट्सएप बैंकिंग चैनल पर दस लाख से अधिक ग्राहकों का मील का पत्थर पार कर लिया है?

(A) एक्सिस बैंक

(B) आईसीआईसीआई बैंक

(C) यस बैंक

(D) आईडीबीआई बैंक

Correct Answer : A

Q :  

100 वर्षों में भारतीय प्राणि सर्वेक्षण की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) पिंकी पंत

(B) संजना शर्मा

(C) प्रीति मोहंती

(D) धृति बनर्जी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने भुगतान बैंकों को निवेश बैंकरों की गतिविधियों को करने की अनुमति दी है?

(A) आरबीआई

(B) सेबी

(C) आईआरडीएआई

(D) नाबार्ड

Correct Answer : B

Q :  

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने भारतीय सीमा शुल्क अनुपालन सूचना पोर्टल लॉन्च किया। सीबीआईसी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1940

(B) 1958

(C) 1993

(D) 1964

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today