Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 11 सितंबर से 17 सितंबर

3 years ago 4.4K Views
Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, TATA AIA लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर बने है?

(A) विराट कोहली

(B) अमिताभ बच्चन

(C) नीरज चोपड़ा

(D) अक्षय कुमार

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किस शहर में भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधक यंत्र (24 मीटर) लगा है?

(A) सूरत

(B) चंडीगढ़

(C) जयपुर

(D) भोपाल

Correct Answer : B

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (IRF) की भारतीय शाखा के अध्यक्ष बने है?

(A) अमित गोस्वामी

(B) राकेश चौधरी

(C) अब्दुल अहमद

(D) सतीश पारेख

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन दुबई का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले गोल्फ खिलाड़ी बने है?

(A) जॉन रहम

(B) जीव मिल्खा सिंह

(C) दुस्तिन जॉनसन

(D) फिल मिकेलसन

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे ‘जॉर्ज सैम्पियो’ का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(A) पुर्तगाल

(B) युक्रेन

(C) फ़्रांस

(D) पोलैंड

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किसने US Open 2021 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?

(A) नोवाक जोकोविच

(B) डेनियल मेदवेदेव

(C) डोमिनिक थीम

(D) रोजर फेडरर

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, ‘भूपेंद्र पटेल’ गुजरात के कौनसे नए मुख्यमंत्री बने है?

(A) 13th

(B) 17th

(C) 19th

(D) 21st

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today