Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - दिसंबर 16 से दिसंबर 17

3 years ago 1.2K Views
Q :  

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा ‘She is a Changemaker’ कार्यक्रम शुरू किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष का नाम बताइए।

(A) जयंती पटनायक

(B) रेखा शर्मा

(C) वी मोहिनी गिरि

(D) विभा पार्थसारथी

Correct Answer : B

Q :  

एनपीसीआई के सहयोग से किस बैंक ने 'On-the-Go' पहनने योग्य कीचैन लॉन्च किया?

(A) सिटी यूनियन बैंक

(B) यस बैंक

(C) एक्सिस बैंक

(D) आईसीआईसीआई बैंक

Correct Answer : A

Q :  

काज़ुवेली वेटलैंड को निम्नलिखित में से किस राज्य का 16वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया है?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) केरल

Correct Answer : A

Q :  

RBI ने हाल ही में किस राज्य के नगर शहरी सहकारी बैंक पर प्रतिबंध लगाया है?

(A) गुजरात

(B) पश्चिम बंगाल

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : D

Q :  

उस भारतीय शटलर का नाम बताइए जिसने BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 में रजत पदक जीता है।

(A) साइना नेहवाल

(B) पीवी सिंधु

(C) सानिया मिर्जा

(D) एन सिक्की रेड्डी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसने उद्यमियों के लिए स्टार्टअप टूलकिट की पेशकश करने के लिए Amazon Web Services (AWS) के साथ भागीदारी की है?

(A) सीसीएवेन्यू

(B) पेटीएम

(C) फोनपे

(D) पेयू

Correct Answer : B

Q :  

उस संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम बताइए जिसका 11 वां संस्करण भारत और मालदीव द्वारा आयोजित किया गया है।

(A) सूर्य किरण

(B) सुरक्षा कवच

(C) मित्र शक्ति

(D) एकुवेरिन

Correct Answer : D

Q :  

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के निदेशक मंडल ने _________ को बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया।

(A) इत्तिरा डेविस

(B) समित कुमार घोष

(C) सुधा सुरेश

(D) राजेश जोगी

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश ने घोषणा की है कि वे बीजिंग, चीन में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक में भाग नहीं लेंगे?

(A) ताइवान

(B) भारत

(C) रूस

(D) यूएसए

Correct Answer : D

Q :  

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस में सलाहकार मंडल में शामिल होने के लिए किसे आमंत्रित किया गया है?

(A) एचएस ब्रह्मा

(B) नसीम जैदी

(C) एके जोती

(D) सुनील अरोड़ा

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today