Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2021 - 19 जून से 25 जून

3 years ago 3.5K Views
Q :  

IMD के विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर है?

(A) स्वीडन

(B) नॉर्वे

(C) स्विट्जरलैंड

(D) फिनलैंड

Correct Answer : C

Q :  

रिन्यू पावर के सुमंत सिन्हा को दस SDG पायनियर्स 2021 में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी। SDG शब्द का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Suitable Development Goals

(B) Sustainable Democratic Goals

(C) Sustainable Development Goals

(D) Sustainable Development Globally

Correct Answer : C

Q :  

स्नोफ्लेक द्वारा निम्नलिखित में से किस डिजिटल समाधान कंपनी को ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर के रूप में मान्यता दी गई है?

(A) एल्सनर टेक्नोलॉजीज

(B) लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक

(C) वाटकंसल्ट

(D) सिबिरिक्स

Correct Answer : B

Q :  

संघर्ष में यौन हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल _______ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

(A) जून 17

(B) 18 जून

(C) जून 19

(D) जून 20

Correct Answer : C

Q :  

2021 लैंड फॉर लाइफ अवार्ड राजस्थान के _______ द्वारा जीता गया है, यह एक अनूठी अवधारणा है जो एक पेड़ को एक परिवार से जोड़ती है, जिससे यह एक हरा "परिवार का सदस्य" बन जाता है।

(A) ग्रीनपीस

(B) फैमिलियल फॉरेस्ट्री

(C) कल्पवृक्ष

(D) गोवा फाउंडेशन

Correct Answer : B

Q :  

प्रतिवर्ष ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 18th जून

(B) 19th जून

(C) 20th जून

(D) 21st जून

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, “जहां वोट वहां वैक्सीनेशन” नामक अभियान शुरू किया है?

(A) दिल्ली

(B) झारखण्ड

(C) बिहार

(D) ओडिशा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today