Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022

Last year 12.0K Views
Q :  

पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) बोंदिता आचार्य

(B) एलिडा ग्वेरा

(C) अल्बर्टीना अल्मेडा

(D) इकबाल अहमद अंसारी

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है?

(A) जो रूट

(B) बेन स्ट्रोक

(C) केन विलियम्सन

(D) डेविड वार्नर

Correct Answer : D

Q :  

किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है?

(A) माईप्लान8

(B) डिजिटल ग्रीन

(C) डिवाइस अर्थ

(D) ज़ुनरूफ़

Correct Answer : A

Q :  

वीर बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 23 दिसंबर

(B) 26 दिसंबर

(C) 25 दिसंबर

(D) 24 दिसंबर

Correct Answer : B

Q :  

किस संस्थान ने 'सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी के लिए 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' जीता है?

(A) आईआरसीटीसी

(B) इसरो

(C) नैसकॉम

(D) यूआईडीएआई

Correct Answer : D

Q :  

कौन सा देश भारत को S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करता है?

(A) यूएसए

(B) इजराइल

(C) रूस

(D) फ्रांस

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में DGCA से किस स्टार्टअप कंपनी को 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल प्राप्त हुआ है?

(A) एयर पिक्स

(B) अमरिलो इंडिया

(C) गरुड़ एयरोस्पेस

(D) स्काईलार्क ड्रोनटेक

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) रवि लामिछाने

(B) शेर बहादुर देउबा

(C) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'

(D) राजेंद्र लिंगडेन

Correct Answer : C

Q :  

इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुषमा स्वराज

(C) मनोहर पर्रिकर

(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Correct Answer : D

Q :  

साउथ पैसिफिक देश, फिजी के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?

(A) वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा

(B) सितिवेनी राबुका

(C) नाइकामा लालबालावु

(D) जोको विडोडो

Correct Answer : B

Q :  

सुशासन दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?

(A) 25 दिसंबर

(B) 26 दिसंबर

(C) 28 दिसंबर

(D) 27 दिसंबर

Correct Answer : A

Q :  

पीएम मोदी 26 दिसंबर 2022 को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पहले ‘वीर बाल दिवस’ को चिह्नित करने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्टेडियम कहाँ स्थित है ?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) गुजरात

(D) दिल्ली

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today