Get Started

आसान और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 08 दिसंबर से 12 दिसंबर

2 years ago 2.2K Views

आजकल जब सरकारी नौकरीयों में प्रतिस्पर्धा बहुत  बढ़ गई है, ऐसे में सभी उम्मीदवार सरकारी परीक्षाओं में अच्छा Perform करना चाहते है, और जिसके लिए जरुरी है कि उनकी सिलेबस के सभी विषयों पर अच्छी पकड़ हो। आजकल लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं (government job exams) में करंट अफेयर्स को एक अच्छा स्कोरिंग विषय माना है, जिसमें आप बहुत आसानी से कम समय में तैयार करके अच्छा स्कोर कर सकते है |

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021

यहां, मैंने प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आसान और महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न (दिसंबर 08 से 12) प्रदान किए हैं, जिनकी सहायता से आप करंट अफेयर्स जीके प्रश्नों को उत्तर के साथ हल करके अपने प्रदर्शन की जांच कर पाएंगे। आइए परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए इन महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों का अध्ययन और अभ्यास करें।

पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए  GK Current Affairs पर क्लिक करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

आसान और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021     

  Q :  

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1986 से अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस प्रतिवर्ष _________ को मनाया जाता है।

(A) 5th दिसंबर

(B) 4th दिसंबर

(C) 1st दिसंबर

(D) 2nd दिसंबर

Correct Answer : D

Q :  

GUVI ने भारतीय महिला क्रिकेटर _________ को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।

(A) दीप्ति शर्मा

(B) झूलन गोस्वामी

(C) मिताली राज

(D) स्मृति मंधाना

Correct Answer : D

Q :  

'नौरोजी: पायनियर ऑफ इंडियन नेशनलिज्म' पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।

(A) दीपक कुमार

(B) जसविंदर कालरा

(C) दिनयार पटेल

(D) भोला राम पाटिल

Correct Answer : C

Q :  

नवंबर 2021 के महीने में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व _________ है।

(A) Rs 1,17,010 करोड़

(B) Rs 1,31,526 करोड़

(C) Rs 1,16,393 करोड़

(D) Rs 1,02,709 करोड़

Correct Answer : B

Q :  

वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 के अनुसार सबसे महंगा शहर कौन बन गया है?

(A) तेल अवीव

(B) पेरिस

(C) सीरिया

(D) सिंगापुर

Correct Answer : A

Q :  

'द अंबुजा स्टोरी: हाउ ए ग्रुप ऑफ ऑर्डिनरी मेन क्रिएटेड एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी कंपनी' शीर्षक से अपनी आत्मकथा किसने लिखी है?

(A) पुलेला गोपीचंद

(B) पुनीत डालमिया

(C) राकेश ओमप्रकाश मेहरा

(D) नरोत्तम शेखसरिया

Correct Answer : D

Q :  

मैग्डेलेना एंडरसन को निम्नलिखित में से किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) स्वीडन

(B) स्विट्जरलैंड

(C) नॉर्वे

(D) फिनलैंड

Correct Answer : A

Q :  

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पूरे विश्व में हर साल ______ को मनाया जाता है।

(A) 1st दिसंबर

(B) 2nd दिसंबर

(C) 3 दिसंबर

(D) 4th दिसंबर

Correct Answer : B

Q :  

ऑल इंडिया रेडियो ने युवाओं को अपनी आवाज प्रसारित करने के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु ______ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।

(A) एआईआरएनएक्सटी

(B) एयर नल

(C) एयरनेक्स्ट

(D) एयरबोर्ड

Correct Answer : A

Q :  

India1 Payments ने 10000 व्हाइट-लेबल एटीएम (white-label ATMs) को तैनात करके एक मील का पत्थर पार कर लिया है, जिसे "India1ATMs" कहा जाता था। India1 Payments Limited की स्थापना कब हुई?

(A) 2006

(B) 2007

(C) 2008

(D) 2009

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today