Get Started

आसान और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 08 दिसंबर से 12 दिसंबर

2 years ago 2.2K Views
Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के नए अध्यक्ष बने है?

(A) रमन शर्मा

(B) दीपक चौकसी

(C) विवेक जौहरी

(D) आनंद देसाई

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति माइक्रोब्लोगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नये CEO बने है?

(A) नवीन सिंह

(B) कुलदीप शर्मा

(C) पराग अग्रवाल

(D) गौरव जैन

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष ‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 01 दिसम्बर

(B) 03rd दिसम्बर

(C) 30 नवम्बर

(D) 28 नवम्बर

Correct Answer : A

Q :  

विश्व एड्स दिवस 2021 की थीम क्या है?

(A) गैप बंद करें

(B) पारदर्शिता, जवाबदेही और साझेदारी के माध्यम से प्रभाव बढ़ाना

(C) असमानताओं को समाप्त करें। एड्स खत्म करो और महामारी खत्म करो

(D) वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी

Correct Answer : C

Q :  

ब्रिटिश उपनिवेश बनने के लगभग 400 साल बाद विश्व का सबसे नया गणतंत्र कौन बन गया है?

(A) सोमालीलैंड

(B) नाइजीरिया

(C) टोंगा

(D) बारबाडोस

Correct Answer : D

Q :  

शिव शंकर मास्टर का हाल ही में निधन हो गया। वह एक प्रसिद्ध _________ थे।

(A) निर्देशक

(B) कोरियोग्राफर

(C) राजनेता

(D) कवि

Correct Answer : B

Q :  

लोकतन्त्र, रजनीति और धर्म पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।

(A) विपिन शर्मा

(B) नकुल कुमार वर्मा

(C) ए सूर्य प्रकाश

(D) प्रतीक अरोड़ा

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा शहर सार्वजनिक परिवहन के साधन के रूप में रोपवे सेवा शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर बनने के लिए तैयार है?

(A) लखनऊ

(B) कानपुर

(C) वाराणसी

(D) नोएडा

Correct Answer : C

Q :  

Who has won the 7th Dr. M S Swaminathan Award for the period 2017-19?

(A) प्रखर कुमार

(B) वी प्रवीण राव

(C) शिखर अग्रवाल

(D) निशांत शर्मा

Correct Answer : B

Q :  

नागालैंड राज्य दिवस हर साल _________ को मनाया जाता है।

(A) 29 नवंबर

(B) 30 नवंबर

(C) 1st दिसंबर

(D) 2nd दिसंबर

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today