Get Started

आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न मार्च 11

4 years ago 2.2K Views
Q :  

शोधकर्ताओं ने किस देश में एलोसॉरस की एक नई प्रजाति की खोज की?

(A) कनाडा

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) मेक्सिको

(D) ब्राजील

Correct Answer : B

Q :  

2020 टायलर पुरस्कार किसने जीता?

(A) जगदीश भगवती

(B) राजेंद्र के. पचौरी

(C) अरविंद सुब्रमण्यन

(D) पवन सुखदेव

Correct Answer : D

Q :  

कृषि क्षेत्र में पद्मश्री किसने जीता?

(A) संजीव बिखचंदानी

(B) डॉ. दमयंती बेशरा

(C) चिनथला वेंकट रेड्डी

(D) इंद्र दासनायके

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसे गणतंत्र दिवस परेड 2020 में सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में सम्मानित किया गया था?

(A) मिशन इन्द्रधनुष 2

(B) प्रधान मंत्री जन धन योजना

(C) स्टैंड अप इंडिया योजना

(D) जल जीवन मिशन

Correct Answer : D

Q :  

शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी, किस देश के नए प्रधानमंत्री हैं?

(A) कुवैत

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) सऊदी अरब

(D) कतर

Correct Answer : D

Q :  

केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) नंद किशोर पुन

(B) एल वी प्रभाकर

(C) प्रसाद शर्मा

(D) टी. एन. मनोहरन

Correct Answer : B

Q :  

सेंट्रल जोनल काउंसिल की 22 वीं बैठक किस राज्य में आयोजित की जा रही है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) छत्तीसगढ़

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : C

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today