Get Started

आसान भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 2.5K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानों की श्रेणी में रखा जाता है ?

(A) आग्नेय चट्टानें

(B) रूपान्तरित चट्टाने

(C) अवसादी चट्टानें

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं ?

(A) गिरिपद पठार

(B) वायव्य पठार

(C) अन्तरापर्वतीय पठार

(D) तटीय पठार

Correct Answer : C

Q :  

पेट्रोलियम किन चट्टानों में पाया जाता है ?

(A) प्राचीन संस्तरित

(B) आग्नेय

(C) नवीन संस्तरित

(D) परिवर्तित चट्टान

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?

(A) नीस

(B) चूना पत्थर

(C) कोयला

(D) ग्रेनाइट

Correct Answer : A

Q :  

अन्तः सागरीय भूकम्पों द्वारा उतपन्न समुद्री लहरों को क्या कहते हैं ?

(A) सर्क

(B) केम

(C) स्केल

(D) सुनानी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक मलेशिया देश की प्रशासनिक राजधानी तथा संघीय प्रशासनिक केन्द्र है ?

(A) कोटा भारू

(B) पुत्राजाया

(C) कुआला टैरंगानू

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

हिन्द महासागर में स्थित सबसे बड़ा द्वीप है ?

(A) मेडागास्कर

(B) मिडनाओ

(C) सुमात्रा

(D) बोर्नियो

Correct Answer : D

Q :  

किस द्वीप को प्रशान्त महासागर का चौराहा कहा जाता है ?

(A) फिजी

(B) हवाई द्वीप

(C) पूर्वी तिमोर

(D) टोंगा

Correct Answer : B

Q :  

इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता किस द्वीप पर स्थित है ?

(A) जावा

(B) बाली

(C) सुमात्रा

(D) सुलाबेसी

Correct Answer : A

Q :  

चाप झील तथा विसर्प नदी घाटी के किस भाग के लक्षण है ?

(A) मध्य मार्ग

(B) ऊपरी मार्ग

(C) निचला मार्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today