Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर

Last year 426.9K Views
Q :  

विश्व अल्पसंख्यक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 18 दिसंबर

(B) 10 जनवरी

(C) 12 मार्च

(D) 25 जुलाई

Correct Answer : A

Q :  

सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?

(A) 10 जनवरी

(B) 15 मार्च

(C) 12 अप्रैल

(D) 25 दिसंबर

Correct Answer : D

Q :  

डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है ?

(A) अनुच्छेद - 32

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद - 24

(D) अनुच्छेद 256

Correct Answer : A

Q :  

तुल बुल परियोजना किस झील पर है?

(A) कोलेरू झील

(B) चिलका झील

(C) वूलर झील

(D) भीमताल झील

Correct Answer : C

Q :  

सात ताल झील कहाँ स्थित है ?

(A) उत्तराखंड

(B) राजस्थान

(C) जम्मू कश्मीर

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A

Q :  

किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : C

Q :  

एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है ?

(A) हिमायत सागर,हैदराबाद

(B) उदयपुर, ढेबर झील

(C) कालीवेली ,तमिलनाडु

(D) पुलीकट, तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?

(A) चो लामू झील

(B) लोनार झील

(C) डल झील

(D) वूलर झील

Correct Answer : D

Q :  

पुलीकट एक हैं?

(A) खारी झील

(B) शुष्क झील

(C) क्रेटर झील

(D) लैगून

Correct Answer : D

Q :  

कोलेरू झील कहां है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today