Get Started

भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज

2 years ago 214.8K Views

भूगोल वह शास्त्र है जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पर्वत, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है। साथ ही भौतिकभूगोल को जानना लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत जरुरी होता है, जिसके की प्रश्न सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत पूछे जाते हैं।

यहाँ, मैं उन शिक्षकों के लिए भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करा रहा हूँ जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आप इस ब्लॉग की सहायता से परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए आप भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

भूगोल जीके प्रश्न

Q :  

निम्नलिखित पर विचार कीजिए –

 A . जम्मू पहाड़ियाँ

B . मिकिर पहाड़ियाँ

C . जास्कर पर्वतमाला

 उपरोक्त युग्मों में किस / किन में वर्षा 100 सेमी . से अधिक होती है

(A) A और B

(B) केवल B

(C) A और C

(D) A , B और C

Correct Answer : B

Q :  

बाह्य हिमालय के एकदम दक्षिण में स्थित भू – भाग है –

(A) भाबर

(B) तराई

(C) खादर

(D) बांगर

Correct Answer : A

Q :  

जो चट्टान अपने मूल संघटक से सख्त है वह है:

(A) तलछटी चट्टान

(B) आग्नेय चट्टान

(C) मेटामॉर्फिक रॉक

(D) कोयला

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसे घोस्ट टाउन कहा जाता है?

(A) मानव संसाधन

(B) वायु संसाधन

(C) जल संसाधन

(D) खनिज संसाधन

Correct Answer : D

Q :  

प्राथमिक चट्टानें निम्नलिखित प्रक्रिया का परिणाम हैं:

(A) पिघलने

(B) जमना

(C) कैशिंग

(D) मरुस्थलीकरण

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है ?

(A) हल्दिया

(B) तूतीकोरिन

(C) पारादीप

(D) कांडला

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी केरल सर्वाधिक आवश्यक या प्रधान फसल है ?

(A) चावल

(B) कॉफी

(C) कपास

(D) चाय

Correct Answer : A

Q :  

नील नदी निम्नलिखित में से किस देश में बहने वाली नदी नहीं है ?

(A) अल्जीरिया

(B) केन्या

(C) मिस्र

(D) तंजानिया

Correct Answer : A

Q :  

भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौनसी है –

(A) अरावली

(B) पश्चिमी घाट

(C) हिमालय

(D) सतपुड़ा

Correct Answer : A

Q :  

भारत की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएँ है –

(A) हिमालय पर्वत श्रृंखला

(B) अरावली पर्वत श्रृंखला

(C) विंध्य एवं सतपुडा पर्वत श्रृंखला

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today