Get Started

जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 अक्टूबर 24

4 years ago 1.6K Views
Q :  

यूएसएफडीए (The United States Food and Drug Administration) ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए किस थेरेपी को मंजूरी दे दी है?

(A) फेलोविल

(B) कोरोनिल

(C) रेमडेसिविर थेरेपी

(D) कोविड थेरेपी

Correct Answer : C

Q :  

उत्तराखंड राज्य सरकार ने किस योजना का उद्घाटन किया है?

(A) एकीकृत कृषि ग्राम योजना

(B) किसान क्रेडिट योजना

(C) जवान क्रेडिट योजना

(D) कृषि योजना

Correct Answer : A

Q :  

एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) 9th

(B) 8th

(C) 4th

(D) 6th

Correct Answer : C

Q :  

सीजीडब्ल्यूए ने पानी की बर्बादी और बेवजह इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कितना दंड निर्धारित किया है?

(A) 01 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल

(B) 03 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल

(C) 02 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल

(D) 04 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल

Correct Answer : A

Q :  

आईपीएल इतिहास में पहली बार कौन सी टीम 10 विकेट से हारी है?

(A) राजस्थान रॉयल्स

(B) मुंबई इंडियंस

(C) चेन्नई सुपरकिंग्स

(D) पंजाब किंग्स

Correct Answer : C

Q :  

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने किस देश को ग्रे लिस्ट में बरक़रार रखा है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) अफगानिस्तान

(D) रूस

Correct Answer : A

Q :  

किस भारतीय कंपनी ने 5G RAN उत्पाद विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ भागीदारी की है?

(A) फेसबूक

(B) पेटिम

(C) जियो

(D) फोन पे

Correct Answer : C

   

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today