Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.3K Views
Q :  

किस जलविद्युत् परियोजना को भारत की मानव निर्मित सबसे बड़ी झील से जलापूर्ति की जाती है ?

(A) कोयना परियोजना

(B) हीराकुड परियोजना

(C) रिहन्द परियोजना

(D) दामोदर घाटी परियोजना

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अपने सुन्दर समुद्री किनारों के लिए प्रसिद्ध है और पर्यटकों के लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र है ?

(A) गुजरात

(B) गोआ

(C) तमिलनाडु

(D) पश्चिमी बंगाल

Correct Answer : B

Q :  

नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ पर स्थित है ?

(A) देहरादून

(B) खडकवासला

(C) किरकी

(D) चेन्नई

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सा ऊंट सबसे अच्छा माना जाता है ?

(A) अलवरी

(B) जैसलमेरी

(C) कच्छी

(D) बीकानेरी

Correct Answer : B

Q :  

सिन्धी रत्न सम्मान के तहत कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है?

(A) ₹45,000

(B) ₹4,000

(C) ₹ 51,000

(D) ₹24,000

Correct Answer : C

Q :  

मकर रेखा नहीं गुजरती है ?

(A) अर्जेन्टीना

(B) ब्राजील

(C) बोलीविया

(D) चिली

Correct Answer : C

Q :  

मोम प्रतिमाओं के लिए विख्यात मैडम टुसाड संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

(A) पेरिस

(B) लंदन

(C) सिडनी

(D) न्यूयॉर्क

Correct Answer : B

Q :  

योगक्षेमं वहाम्यहम्' निम्नलिखित में से किसका आदर्श है ?

(A) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट

(D) भारत संचार निगम लि

Correct Answer : B

Q :  

भारत में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया है ?

(A) अर्जुन

(B) विभूति

(C) सी-डॉट

(D) परम

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा अधिक लेबर-इन्टेंसिव है ?

(A) लोहा और इस्पात

(B) कपड़ा उद्योग

(C) पेट्रोलियम

(D) ऑटोमोबाइल

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today