Get Started

IBPS RRB XI ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 रिजल्ट 2022 - रिजल्ट आउट!

Last year 397 Views

क्या आप IBPS RRB परिणाम 2022 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, आपको यह जानकर खुशी होगी कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग कार्मिक चयन (IBPS) ने 18 अक्टूबर 2022 को IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है।

24 सितंबर 2022 और 01 अक्टूबर 2022 को IBPS ऑफिसर स्केल प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में दिखाई देने वाले उम्मीदवार अब यहां से अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं।

IBPS RRB XI ऑफिसर स्केल रिजल्ट 2022 - महत्वपूर्ण तिथियां

8106 रिक्तियों को IBPs द्वारा ग्रुप “A” ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) तथा ग्रुप “B” ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए 46 प्रतिष्ठित बैंकों में भरा जाएगा।

कार्यक्रम तिथि
भर्ती के लिए आवेदन 07 जून से 27 जून 2022
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड  16 जुलाई 2022
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (ऑफिस असिस्टेंट) 07, 13 और 14 अगस्त 2022
IBPS RRB क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2022 सितंबर 2022
IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा (ऑफिस असिस्टेंट) 01 अक्टूबर 2022
अधिकारी स्केल- I प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड 22-07-2022 to 21-08-2022
अधिकारी स्केल– I & III प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड 06 सितंबर 2022
अधिकारी स्केल– I & III प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 24 सितंबर 2022
क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट (ऑफिस असिस्टेंट) 8 सितंबर 2022
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए मेंस एडमिट कार्ड 12 से 24 सितंबर 2022

IBPS RRB ऑफिसर स्केल - 1 मेंस परिणाम -

2759 IBPS RRB अधिकारी स्केल 1 रिक्तियों के लिए 01 अक्टूबर 2022 को IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 मेन्स परीक्षा में दिखाई देने वाले उम्मीदवार अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके साक्षात्कार दौर के लिए अपनी योग्यता स्थिति की जांच कर सकते हैं।

IBPS RRB ऑफिसर स्केल - 2 प्रीलिम्स परिणाम -

IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 सिंगल परीक्षा में 24 सितंबर 2022 को 878 अधिकारी स्केल 2 रिक्तियों में दिखाई देने वाले एस्पिरेंट्स अपने IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 के परिणाम की जांच कर सकते हैं।

IBPS RRB ऑफिसर स्केल - 3 प्रीलिम्स परिणाम -

IBPS RRB ऑफिसर स्केल 3 सिंगल एग्जाम में 24 सितंबर 2022 को 81 अधिकारी स्केल 3 रिक्तियों में दिखाई देने वाले एस्पिरेंट्स अपने IBPS RRB ऑफिसर स्केल 3 के परिणाम के लिए नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक से जांच कर सकते हैं।

IBPS RRB ऑफिसर स्केल रिजल्ट 2022 को कैसे जांचें?

  • IBPS @ www.ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट ब्राउज़ करें।
  • “CRP RRBs>>Common Recruitment Process - Regional Rural Banks Phase XI” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज दिखाई देता है, अब आप तीन लिंक नीचे देख सकते हैं
  • अपने IBPS RRB प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 को जांचने के लिए अपना पंजीकरण नंबर / रोल नं और पासवर्ड / DOB दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड को सही ढंग से भरें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपने IBPS RRB रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लें।

महत्वपूर्ण लिकं –

IBPS RRB XI ऑफिसर स्केल - 1 मेंस रिजल्ट Scale - 1
IBPS RRB XI ऑफिसर स्केल - 2, 3 प्रीलिम्स रिजल्ट Scale - 2 & 3
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए मेंस एडमिट कार्ड Click Here
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स रिजल्ट Click Here
अधिकारी स्केल– I & III प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड Click Here
अधिकारी स्केल– I प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड Click Here
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा कॉल लेटर Click Here

ऑफिस असिस्टेंट (ऑनलाइन अप्लाई) 

Registration | Login

ऑफिसर स्केल-I (ऑनलाइन अप्लाई)

Registration | Login

ऑफिसर स्केल- II और III (ऑनलाइन अप्लाई)

Registration | Login

एग्जाम पैटर्न

Click Here

सिलेबस

Click Here

नोटिफिकेशन

Link 1 , Link 2

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि वे 28 अक्टूबर 2022 तक ही IBPS वेबसाइट पर IBPS RRB XI ऑफिसर स्केल रिजल्ट 2022 की जांच कर सकते हैं, इसलिए नियत समय में दिए गए उपरोक्त लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें। 

उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपके लिए सहायक होगा। इसके अलावा, यदि आपके पास IBPS RRB ऑफिसर स्केल रिजल्ट 2022 के बारे में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today