Get Started

महत्वपूर्ण और नवीनतम जीके प्रश्न

3 years ago 2.0K Views
Q :  

राजस्थान भारत में निम्न में से कौन सी फसल का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है—

(A) मक्का

(B) मूंगफली

(C) सरसों

(D) कपास

Correct Answer : C

Q :  

डुगंजी व जवाहरजी ने किन राज्यों की सेना के विरूद्ध संघर्ष किया?

(A) बीकानेर और जोधपु्र

(B) भरतपुर और जोधपुर

(C) भरतपुर और बीकानेर

(D) उदयपुर और बासवांड़ा

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस  क्रांतिकारी ने गिरफतारी से बचने के लिए 'अमरदास वैरागी' का छद्म नाम धारण किया ?

(A) अर्जुनलाल सेठी

(B) प्रतापसिंह बारहठ

(C) केसरी सिंह बारहठ

(D) जोरावर सिंह बारहठ

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान के किस क्रांतिकारी को तिहाड़ जेल में रखा गया था?

(A) अर्जुन लाल सेठी

(B) गोपाल सिंह खरवा

(C) केसरी सिंह बारहठ

(D) प्रताप सिंह बारहठ

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस छतरी को शेखावटी की सबसे बड़ी छतरी माना जाता है?

(A) रामगोपाल पोद्दार की छतरी

(B) कल्याण सिंह की छतरी

(C) हरदयाल सिंह की छतरी

(D) गोपाल सिंह की छतरी

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति शासन किसी राज्य के अन्दर लागू होता है ?

(A) 380

(B) 370

(C) 356

(D) 326

Correct Answer : C

Q :  

एक पुलिस जाँच अधिकारी एक गिरफ्तार व्यक्ति को अपने ही प्राधिकार से कितने समय तक निरोध में रख सकता है ?

(A) एक सप्ताह

(B) एक महीना

(C) एक दिन

(D) एक वर्ष

Correct Answer : C

Q :  

'सौ टापुओं का शहर 'राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) डूंगरपुर

(B) उदयपुर

(C) प्रतापगढ़

(D) बाँसवाड़ा

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान की निम्न में से कौन—सी जनजाति को भारत सरकार द्वारा आदिम जनजाति समूह की सूची में शामिल किया गया है?

(A) भील

(B) सहरिया

(C) गरासिया

(D) मीणा

Correct Answer : B

Q :  

संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(A) अनुक्रियाशील सरकार

(B) उत्तरदायी सरकार

(C) संघीय सरकार

(D) राष्ट्रपतीय सरकार

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today