Get Started

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.5K Views
Q :  

हाल ही में असुर जनजाति खबरों में थी, यह किस राज्य में पायी जाती है?

(A) तमिलनाडु-केरल

(B) नागालैंड-मिज़ोरम

(C) ओडिशा-छत्तीसगढ़

(D) बिहार-झारखंड

Correct Answer : D

Q :  

तीस्ता नदी किस राज्य से निकली है?

(A) असम

(B) अरुणांचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Q :  

प्रसिद्ध नेक चंद रॉक गार्डन कहाँ स्थित है ?

(A) चंडीगढ़

(B) शिमला

(C) श्रीनगर

(D) जम्मू

Correct Answer : A

Q :  

भौगोलिक इतिहास के अनुसार भारत में सबसे पुराने पहाड़ हैं 

(A) विंध्यास

(B) अरावली

(C) सतपुरास

(D) नीलगिरी

Correct Answer : B

Q :  

पश्चिमी घाट के आर - पार सबसे चौड़ा विधर है

(A) खंडवा विदर

(B) भोर घाट

(C) थाल घाट

(D) पाल घाट

Correct Answer : D

Q :  

“आइची लक्ष्य” से संबंधित है । 

(A) प्रवाल भित्तियों का संरक्षण

(B) प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए

(C) जैव विविधता

(D) जलमयभूमि संरक्षण

Correct Answer : C

Q :  

भारत में लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) भुवनेश्वर

(B) कोलकाता

(C) कटक

(D) पुरी

Correct Answer : A

Q :  

जवाई बाँध किस राज्य में है ?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसने मेघालय में "ग्रेटर सोहरा जलापूर्ति योजना" का उद्घाटन किया है?

(A) गजेंद्र सिंह शेखावत

(B) सत्य पाल मलिक

(C) नरेंद्र मोदी

(D) अमित शाह

Correct Answer : D

Q :  

ताप्ती नदी का मूल है:

(A) मुलताई

(B) रायसेन जिला

(C) मुमनाला

(D) अमरकंटक

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today