Get Started

महत्वपूर्ण विश्व जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.4K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कहां अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है?

(A) लंदन

(B) जेनेवा

(C) पेरिस

(D) रोम

Correct Answer : A

Q :  

स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है?

(A) भूमध्य सागर और लाल सागर

(B) बाल्टिक और कैस्पियन सागर

(C) भूमध्य और उत्तरी सागर

(D) लाल सागर और कैस्पियन सागर

Correct Answer : A

Q :  

सवाना चरागाह कहाँ पाये जाते हैं?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) अफ्रीका

(C) पूर्वी एशिया

(D) दक्षिणी अमेरिका

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी जर्मनी में बहती है?

(A) सीन

(B) वोल्गा

(C) डेन्यूब

(D) टेम्स

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित देशों में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नहीं लगती है?

(A) ईरान

(B) जॉर्जिया

(C) तुर्कमेनिस्तान

(D) उज्बेकिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

बांडुंग सम्मेलन का संबंध किससे है?

(A) नाजीवाद

(B) गुटनिरपेक्षता

(C) साम्राज्यवाद

(D) नस्लवाद

Correct Answer : B

Q :  

किस देश पर जर्मनी के आक्रमण से द्वितीय विश्व युद्ध आरम्भ हुआ था?

(A) जापान

(B) फ़्रांस

(C) पोलैंड

(D) जर्मनी

Correct Answer : D

Q :  

बोलचाल की भाषा में साहित्य सृजन करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

(A) पैट्रार्क

(B) रोजर बेकन

(C) एंजिलों

(D) दांते

Correct Answer : D

Q :  

यूरोप का बीमार आदमी” किसे कहा जाता है?

(A) इंग्लैंड

(B) फ़्रांस

(C) टर्की

(D) पामसर्टन

Correct Answer : C

Q :  

चीन में क्रांति के फलस्वरूप कौनसा वंश समाप्त हो गया था?

(A) सेन

(B) मांचू

(C) युआन

(D) वांग

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today