Get Started

भारतीय जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

2 years ago 1.2K Views
Q :  

जीवाणु के कारण मनुष्यों और मवेशियों में होने वाली खतरनाक बीमारी को क्या कहा जाता है ?

(A) छोटी माता

(B) खसरा

(C) एन्थ्रैक्स

(D) मलेरिया

Correct Answer : C

Q :  

यांग्याप दर्रा, निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को तिब्बत से जोड़ता है ?

(A) असम

(B) उत्तराखंड

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

मांडु महोत्स्व, निम्नलिखित में से किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी केरल सर्वाधिक आवश्यक या प्रधान फसल है ?

(A) चावल

(B) कॉफी

(C) कपास

(D) चाय

Correct Answer : A

Q :  

1946 में निम्नलिखित में से किसे संविधान सभा का उपाध्यक्ष चुना गया था ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) एच.पी.मुखर्जी

(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(D) जवाहरलाल नेहरू

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से सम्बंधित है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) नावेद

(C) रामनाथ कोविंद

(D) मलिष्का

Correct Answer : A

Q :  

मौर्य साम्राज्य के पूर्वी भारतीय प्रान्त की राजधानी…….में थी।

(A) सुवर्णगिरि

(B) तक्षशिला

(C) तोसली

(D) उज्जैन

Correct Answer : C

Q :  

पार्श्वनाथ……. जैन तीर्थकर थे।

(A) 10th

(B) 12th

(C) 20th

(D) 1st

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी लगान व्यवस्था ‘मुनरो प्रणाली’ भी कहलाती है ?

(A) रैयतवाड़ी

(B) महालवाड़ी

(C) जमींदारी

(D) इजारेदारी

Correct Answer : A

Q :  

उज्जैन शहर को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

(A) अयोध्या

(B) अवंतिका

(C) द्वारवती

(D) कांची

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today