Get Started

भारतीय अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

Last year 1.3K Views
Q :  

किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?

(A) मोबाइल फोन

(B) कैलकुलेटर

(C) कंप्यूटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

(A) लक्जमबर्ग

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) क़तर

(D) अन्य

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

(A) 17.5%

(B) 17.9%

(C) 20%

(D) Others

Correct Answer : A

Q :  

भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) पटना

(D) बंगलोर

Correct Answer : A

Q :  

इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?

(A) पटना

(B) कानपुर

(C) मुंबई

(D) दिल्ली

Correct Answer : C

Q :  

भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?

(A) चक्रीय

(B) संरचनात्मक

(C) तकनीकी

(D) घर्षणात्मक

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस फसल के लिए भारत का कृषि क्षेत्र सबसे अधिक है ?

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) दलहन

(D) चावल

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?

(A) 1985

(B) 1990

(C) 2005

(D) 2010

Correct Answer : A

Q :  

आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?

(A) जुलाई , 1980

(B) जुलाई , 1992

(C) जुलाई , 1991

(D) जुलाई, 1995

Correct Answer : C

Q :  

देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?

(A) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

(B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन

(C) राष्ट्रीय आय समिति

(D) दादाभाई नौरोजी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today