Get Started

Internet Objective Questions and Answers in Hindi for SSC and Bank Exams

6 years ago 63.2K Views


Internet Objective Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams


Q.11. इन्‍टरनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं।

(A) सर्फिग (Surfing)

(B) गेम्‍बलिंग (Gambling)

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

Ans .   A


Q.12. सही वेबसाइट हैं।

(A) www.rediff.com

(B) www./rediff.com

(C) www./rediff!com

(D) www./rediff.com

Ans .   A


Q.13. www. पर प्राप्‍त डाक्‍यूमेन्‍ट को कहेंगे।

(A) रेडिफ.कॉम (rediff.com)

(B) लाईकॉस.कॉम (lycos.com)

(C) नॉड (Nod)

(D) स्‍पाइडर (Spider)

Ans .   D


Q.14. इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर हैं।

(A) सर्च इंजन (Search Engine)

(B) ब्राउजर प्रोग्राम (Browser Program)

(C) डाटा बेस (Data Base)

(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

Ans .   B


Q.15. इन्‍टरनेट का पर्याय हैं।

(A) साइबर स्‍पेस (Cyber-Space)

b) गोफर स्‍पेस (Gofer-space)

(C) वर्ल्‍ड वाइड वेब (World Wide Web)

(D) इन्‍टरानेट (Internet)

Ans .   C


Q.16. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपयुक्‍त हैं।

(A) लेन (LAN)

(B) वेन (WAN)

(C) A और B दोनों

(C) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

Ans .   A


Q.17. इन्‍टरनेट के लिये डायल-अप कनेक्‍शन बनाया जा सकता हैं।

(A) माई डाक्‍यूमेंट्स से (My Documents)

(B) एक्‍सप्‍लोरर (Explorer)

(B) माई कम्‍प्‍यूटर से (My Computer)

(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

Ans .   C


Q.18. ब्राउज़र में एनीमेशन और गेम लिखने के लिए निम्न में से कौन सी लैग्‍वेज का उपयोग किया जाता है?

(A) सी प्रोग्रामिंग

(B) जावा

(C) कोबोल

(D) HTML

Ans .   D


Q.19. इंटरनेट ………………… पर काम करता है।

(A) पैकेट स्विचिंग

(B) दोनों पैकेट और सर्किट स्विचिंग

(C) सैटेलाइट

(D) सर्किट स्विचिंग

Ans .   A


Q.20. कौनसी वेबसाइट पर कीवर्ड टाइप करके अन्य वेबसाइट को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता हैं?

(A) डिरेक्टेरी

(B) राऊटर

(C) सोशल नेटवर्क

(D) सर्च इंजन

Ans .   D

If you face any problem in internet objective questions and answers, you can ask me in the comment section. Visit on the next page for more practice of internet objective questions and answers.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today