Get Started

नवीनतम और सामान्य जीके प्रश्न

3 years ago 2.1K Views


जीके सेक्शन, जिसे हम प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण विषय भी कह सकते हैं। लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं में कुछ कॉमन जीके प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं, जो देश-विदेश के इतिहास, भौगोलिक स्वरुप, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान, कला-संस्कृति आदि सभी से जुड़ें होते हैं।इसलिए, परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले कॉमन जीके प्रश्न और लेटेस्ट जीके प्रश्नों के अध्ययन आवश्यकता होती है।

यहाँहमने आगामी SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD आदि परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े लेटेस्ट और कॉमन जीके प्रश्न-उत्तर हिंदी व इंग्लिश दोनो मेंअपडेट किये हैं। इन जीके प्रश्नों के प्रतिदन अभ्यास से आप कम्प्यूटर आधारित परीक्षा को क्रैक करने के साथ इंटरव्यू पास करने में सफल होंगे। आइये हल करना शुरु करते हैं-

करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस टेस्ट और लाइव टेस्ट प्राप्त करने के लिए, क्लिक करें: General Knowledge Mock Test तथा Current Affairs Mock Test

नवीनतम और सामान्य जीके प्रश्न      

  Q :  

भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था ?

(A) जनवरी 22, 1946

(B) जनवरी 22, 1947

(C) जनवरी 20, 1947

(D) जुलाई 26, 1946

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) बी. आर. अंबेडकर

(D) सच्चीदानंद सिन्हा

Correct Answer : D

Q :  

संविधान में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?

(A) 108

(B) 110

(C) 173

(D) 166

Correct Answer : A

Q :  

संविधान का अनुच्छेद 123 किससे संबंधित है ?

(A) राष्ट्रपति के अध्यादेश

(B) सुप्रीम कोर्ट का सलाहकार क्षेत्राधिकार

(C) जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति

(D) चुनाव आयोग

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन चार राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित है ?

(A) मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड

(B) असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम

(C) मेघालय, असम अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड

(D) असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड

Correct Answer : B

Q :  

संघ सूची में कितने विषय हैं?

(A) 52

(B) 100

(C) 66

(D) 99

Correct Answer : B

Q :  

1920 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?

(A) तिरुवनंतपुरम

(B) मुंबई

(C) त्रिपुरा

(D) नागपुर

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने की न्यूनतम योग्यता क्या है? 

(A) 21

(B) 35

(C) 30

(D) 28

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय राज्य का प्रमुख है? 

(A) राष्ट्रपति

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(C) प्रधान मंत्री

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

जिनके नाम के तहत सरकार के कार्यकारी कार्य किए गए हैं?

(A) प्रधान मंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) एक कैबिनेट

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today