Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 26

4 years ago 2.4K Views
Q :  

हाल ही में, किसे वर्ष 2019-20 का किर्लोस्कर संगीत पुरस्कार दिया गया है?

(A) स्वप्निल भडोडकर

(B) सुदेश भोसले

(C) मिराशी बुवा

(D) मधुवंती दांडेकर

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, कौशल सतरंग योजना शुरू की है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तरप्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Correct Answer : B

Q :  

इनमे से कौनसा शब्द हाल ही में, बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा बना है?

(A) जय बंगला

(B) जॉय बंगला

(C) हमो बंगला

(D) आपा बंगला

Correct Answer : B

Q :  

कौनसा राज्य हाल ही में, राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

(A) ओडिशा

(B) मणिपुर

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किस प्रोद्योगिकी कंपनी ने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है?

(A) इन्फोसिस

(B) विप्रो

(C) गूगल

(D) माइक्रोसॉफ्ट

Correct Answer : C

Q :  

किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, रणजी ट्रोफी 2019-20 का ख़िताब जीता है?

(A) बंगाल

(B) कर्नाटक

(C) सौराष्ट्र

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, कौन सेल्सफोर्स इंडिया की चेयरपर्सन & सीईओ बनी है?

(A) अवंतिका राव

(B) अरुंधति भट्टाचार्य

(C) रजनी चावला

(D) जूही सिंह

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today