Get Started

नवीनतम और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - दिसंबर 13 से 15

3 years ago 2.2K Views
Q :  

महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) जनवरी 10

(B) 6 दिसंबर

(C) मार्च 12

(D) 25 अगस्त

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र सरकार ने किस राज्य में रूस के सहयोग से 5 लाख एके-203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है?

(A) पंजाब

(B) दिल्ली

(C) असम

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

तेलुगु गीतकार सिरीवेनेला सीताराम शास्त्री का हाल ही में निधन हो गया। निम्नलिखित में से कौन सा सम्मान 2019 में फिल्म जगत और साहित्य में उनके योगदान के लिए दिया गया था?

(A) पद्म श्री

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) भारत रत्न

Correct Answer : A

Q :  

अरुणाचल प्रदेश (एपी) सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता ______ को उनके स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर हस्ताक्षर किया है, जो राज्य के नामकरण के 50 वें वर्ष को चिह्नित करता है।

(A) संजय दत्त

(B) सलमान खान

(C) आमिर खान

(D) अक्षय कुमार

Correct Answer : A

Q :  

नवंबर 2021 के महीने में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व _________ है।

(A) Rs 1,17,010 करोड़

(B) Rs 1,31,526 करोड़

(C) Rs 1,16,393 करोड़

(D) Rs 1,02,709 करोड़

Correct Answer : B

Q :  

F1 सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीता?

(A) मैक्स वेरस्टैपेन

(B) वाल्टेरी बोटास

(C) एस्टेबन ओकोन

(D) लुईस हैमिल्टन

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड "यूनिक्स" के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मोहम्मद शमी

(B) भुवनेश्वर कुमार

(C) रविचंद्रन अश्विन

(D) जसप्रीत बुमराह

Correct Answer : D

Q :  

भारत के उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू ने ________ द्वारा लिखित 'लोक सेवा नैतिकता- नैतिक भारत के लिए एक खोज' का शुभारंभ किया।

(A) रानी कुमार शर्मा

(B) प्रभात कुमार

(C) शुभम तिवारी

(D) हिमांशु बिष्ट

Correct Answer : B

Q :  

'द मिडवे बैटल: मोदीज रोलर-कोस्टर सेकेंड टर्म' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखित है।

(A) गौतम चिंतामणि

(B) विपुल वर्मा

(C) विपिन अरोड़ा

(D) शिखर सूद

Correct Answer : A

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून, उत्तराखंड में _________ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी है।

(A) Rs 18,000 करोड़

(B) Rs 19,000 करोड़

(C) Rs 20,000 करोड़

(D) Rs 21,000 करोड़

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today