Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 06

3 years ago 1.9K Views

लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके प्रश्न पूछे जाते हैं, अगर हमें ज्ञात हो जाए कि जीके के कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं, तो परीक्षा के लिए तैयारी आसान हो जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं जीके विषय कि जों लगभग सभी कॉम्पटिशन एग्जाम में शामिल रहता हैं। वहीं, यह विषय छात्रों को काफी कठिन भी लगता हैं। इसके अलावा कुछ छात्रऐसे भी हैंजो जनरल नॉलेजको सबसे स्कोरिंग विषयमानते हैं, और ऐसेछात्रोंके सबसे ज्यादा नंबर जीकेमें ही आतेहैं।

यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (अप्रैल 06) प्रदान करते हैं, जिससे कि आप  उचित मार्गदर्शन के द्वारा जीके विषय में पूछे जाने सवालों को हल करने की अच्छी समझ बना सकें। 

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021  

Q :  

निम्न में से किस देश ने जानवरों के लिए दुनिया का पहला COVID-19 वैक्सीन पंजीकृत किया है?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) चीन

(D) भारत

Correct Answer : D

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख बने है?

(A) जफर महमूद

(B) जफर महमूद

(C) दीपक स्वामी

(D) आकाश महेश्वरी

Correct Answer : B

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए है?

(A) एमएस राव

(B) केके गोखले

(C) जेएस पालीवाल

(D) एनवी रमना

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय समुद्र दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 01 अप्रैल

(B) 02 अप्रैल

(C) 05 अप्रैल

(D) 06 अप्रैल

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, क्षमता निर्माण आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है?

(A) विकास पारीक

(B) आदिल जैनुलभाई

(C) मनीष दारूवाला

(D) जयंत मंडेला

Correct Answer : B

Q :  

विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

(A) 15.1 प्रतिशत

(B) 10.1 प्रतिशत

(C) 7.1 प्रतिशत

(D) 15.1 प्रतिशत

Correct Answer : B

Q :  

चीन और किस देश के बीच 25 साल के "रणनीतिक सहयोग समझौते" पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

(A) ईरान

(B) नेपाल

(C) जापान

(D) भारत

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today