Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 2.3K Views
Q :  

पिएत्रा ड्यूरा, वास्तुकला की जड़ना तकनीक निम्नलिखित स्मारक पाई जा सकती है?

(A) ताजमहल

(B) इंडिया गेट

(C) चार मीनार

(D) गेटवे ऑफ इंडिया

Correct Answer : A

Q :  

._____ को 'द लाइट ऑफ एशिया' के नाम से भी जाना जाता है।

(A) रुमी

(B) बुद्ध

(C) गांधी

(D) स्वामी विवेकानंद

Correct Answer : B

Q :  

हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

(A) 1550

(B) 1576

(C) 1650

(D) 1701

Correct Answer : B

Q :  

सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?

(A) मुहम्मद खाँ

(B) मीर सैयद अली

(C) अब्दुस्समद

(D) मोहम्मद हुसैन

Correct Answer : D

Q :  

किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

Correct Answer : A

Q :  

किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?

(A) परमार वंश

(B) चौहान वंश

(C) चंदेल वंश

(D) सिसोदिया वंश

Correct Answer : D

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today