Get Started

Latest Current Affairs Questions 2020 - July 09

4 years ago 2.6K Views
Q :  

किस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, दस्तावेजों को स्कैन करने हेतु ‘SelfScan’ नामक ऐप लॉन्च की है?

(A) पश्चिमी बंगाल

(B) छत्तीसगढ़

(C) झारखण्ड

(D) उत्तरप्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

किस पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में, नाबालिगों के लिए ‘भविष्य’ बचत खाता लॉन्च किया है?

(A) पेटिएम

(B) फिनो

(C) एयरटेल

(D) जियो

Correct Answer : B

Q :  

किस वित्तीय संस्थान ने भारत के नमामि गंगे कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए 400 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण स्वीकृत किया है?       

(A) एस बी आई बैंक

(B) स्विस बैंक

(C) विश्व बैंक

(D) आर बी आई बैंक

Correct Answer : C

Q :  

किस केंद्रीय मंत्री ने क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल सम्मेलन के चौथे संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व किया?

(A) प्रकाश जावडेकर

(B) नरेंद्र मोदी

(C) अमित शाह

(D) राहुल गांधी

Correct Answer : A

Q :  

विश्व जूनोस दिवस (World Zoonoses Day) 6 जुलाई को किस जीवविज्ञानी के कार्य को मनाने के लिए मनाया जाता है?

(A) होमी जहांगीर बाबा

(B) जेम्स बॉन्ड

(C) लुई पाश्चर

(D) डोनाल्ड बॉन्ड

Correct Answer : C

Q :  

ब्रिटेन के 103 वर्षीय व्यक्ति ने 14000 फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है उनका नाम क्या है?

(A) अल ब्लास्च्के

(B) डेविड धवन

(C) सलमान खान

(D) नाहर सिंह

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today