Get Started

नवीनतम अर्थशास्त्र जीके प्रश्न और उत्तर

Last year 1.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा बैंक अपने ग्राहकों को पूरे भारत में 100000 से अधिक एटीएम से कार्ड-रहित नकद निकासी करने की अनुमति देगा?

(A) Bank of Baroda

(B) ICICI Bank

(C) AU Small Finance Bank

(D) State Bank of India

(E) Airtel Payments Bank

Correct Answer : E

Q :  

निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने वित्तीय समावेशन के एक भाग के रूप में मोबाइल एप्लिकेशन "जन धन दर्शक" लॉन्च किया है?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(D) संसदीय कार्य मंत्रालय

(E) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Correct Answer : A

Q :  

भारत ने कहा है कि उसका लक्ष्य 2005 के स्तर से 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 33-35% तक कम करना है और गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों, मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा से लगभग 350GW की अपनी संचयी विद्युत शक्ति का ___________ प्राप्त करना है।

(A) 20%

(B) 40%

(C) 50%

(D) 30%

(E) 10%

Correct Answer : B

Q :  

धीरूभाई अंबानी सोलर पार्क एक 40-मेगावाट (मेगावाट एसी) फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन है-

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

(E) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन सा देश विश्व के टॉप -5 स्वर्ण धारक देशों की श्रेणी में शामिल नहीं है ? 

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जर्मनी

(D) इटली

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

(A) 1950

(B) 1947

(C) 1935

(D) 1952

Correct Answer : C

Q :  

भारत में राष्ट्रीय आय की गणना की समस्याओं में से एक है

(A) अल्प—रोजगार

(B) मुद्रा—स्फीति

(C) बच्चों का निम्न स्तर

(D) गैर—मौद्रिकृत उपभोग

Correct Answer : B

Q :  

भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य है—

(A) आन्धप्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) मध्यप्रदेश

(D) राजस्थान

Correct Answer : D

Q :  

किस बैंक ने डिजिटल भुगतान के लिए अपना मल्टी ऑप्शन पेमेंट एक्सेप्टेंस डिवाइस (MOPAD) लॉन्च किया है?

(A) पीएनबी

(B) एसबीआई

(C) एचडीएफसी

(D) यस बैंक

(E) आईसीआईसीआई

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री (पीसीआर) पर उच्च स्तरीय टास्क फोर्स के प्रमुख के रूप में जुड़ा हुआ है?

(A) एस वेंकटरमण

(B) जी. अंबेगांवकरी

(C) यशवंत एम. देवस्थली

(D) आर एस गुजराली

(E) एस आर राव

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today