Get Started

अधिकतर पूछे जाने वाले जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 1.5K Views
Q :  

हॉकी इंडिया 2015 में मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) गिर्राज सिंह

(B) जीशान अली

(C) बलबीर सिंह सीनियर

(D) गुरुमैल सिंह

Correct Answer : C

Q :  

डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलिज निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?

(A) रीवा मध्य प्रदेश में

(B) खडगवासला महाराष्ट्र में

(C) विलिंग्टन तामिलनाडू मे

(D) गहू मध्यप्रदेश में

Correct Answer : C

Q :  

देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया है ?

(A) मेहुल चौकसी

(B) नीरव मोदी

(C) राज शेखर दत्त

(D) विजय माल्या

Correct Answer : D

Q :  

गृहमंत्री कार्यालय द्वारा देश के सबसे बेहतर 10 थानों की सूची में किस थाने को पहला स्थान मिला है ?

(A) फरक्का पुलिस स्टेशन

(B) पैम्पबेल बे थाना

(C) कालू पुलिस थाना

(D) रतिया थाना

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में भारतीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 अगस्त

(B) 21 मार्च

(C) 21 दिसम्बर

(D) 21 अक्टूबर

Correct Answer : D

Q :  

इनमे से किसे मालदीव और श्रीलंका में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) कश्यप दुर्जन

(B) राघव सिंह

(C) अतुल केशप

(D) राजपाल वर्मा

Correct Answer : C

Q :  

स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है ?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) केन्या

Correct Answer : D

Q :  

ऑटोमोबाइलों मोटरकारों में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकरण वर्किग पर निम्नलिखित में से कौन सा सिध्दांत नियम लागू होता है ?

(A) आर्किमिडीज का नियम

(B) पॉस्कल नियम

(C) पोसियन्स सिध्दान्त

(D) बर्नोली नियम

Correct Answer : B

Q :  

बयाना दुर्ग दुर्ग के निर्माता कौन है?

(A) महाराजा विजयपाल

(B) कोकिलदेव

(C) अजयपाल

(D) त्रिभुवनपाल

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में हाती है

(A) रेडियम

(B) सोडियम

(C) सिलिकोन

(D) गेलियम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today