Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए नए जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 1.8K Views
Q :  

नेहरू ने यह किस अधिवेशन में कहा था कि, "मैं राष्ट्रवादी हूँ और मुझे राष्ट्रवादी होने पर गर्व है।"-

(A) 1936 के फैजपुर अधिवेशन

(B) 1929 के लाहौर अधिवेशन

(C) 1942 के बम्बई अधिवेशन

(D) 1937 के कोलकाता अधिवेशन

Correct Answer : C

Q :  

प्राचीन भारत में मगध की राजधानी क्या थी?

(A) राजगीर

(B) वैशाली

(C) वाराणसी

(D) पाटलिपुत्र

Correct Answer : D

Q :  

स्वदेशी आंदोलन को आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया था –

(A) 26 फरवरी, 1906

(B) 18 जुलाई,1905

(C) 15 दिसंबर, 1905

(D) 7 अगस्त , 1905

Correct Answer : D

Q :  

विजयनगर साम्राज्य का पहला राजा कौन था?

(A) हरिहर प्रथम

(B) राम देवराय

(C) बुकराया

(D) कृष्णदेवराय

Correct Answer : A

Q :  

प्लासी की लड़ाई का नेतृत्व कौन करता है?

(A) वारेन हेस्टिंग

(B) जेम्स हार्टली

(C) रॉबर्ट क्लाइव

(D) लॉर्ड डलहौजी

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन विश्व की एयरलाइनों के लिए व्यापार संघ है? 

(A) IATA

(B) ICAO

(C) DGCA

(D) इनमे से कोई भी नहीं

Correct Answer : A

Q :  

रगड़ कर सफाई (scouring) और ब्लीच की प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 99% कपास किस पॉलीमर से बना होता है?

(A) इपोक्सी

(B) सेल्यूलोज

(C) प्रोटीन

(D) टेफ्लॉन

Correct Answer : B

Q :  

_______ कम्प्यूटर में मुख्य प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) होता है।

(A) ROM (रैंडम एक्सेस मैमोरी)

(B) CPU (संटे ्रल प्रोसेसिंग यूनिट)

(C) RAM (रैंडम एक्सेस मैमोरी)

(D) मदरबोर्ड

Correct Answer : D

Q :  

______ ने अरब सागर के किनारे काठियावाड़ के दक्षिणी तट पर हमला किया, जहाँ उसने 1026 में सोमनाथ शहर और उस शहर के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को लूटा।

(A) फिरोज शाह तुगलक

(B) महमूद गजनवी

(C) अहमद शाह तुगलक

(D) महमूद गजनवी

Correct Answer : B

Q :  

2019 में भारत में ‘विश्व मौसम विज्ञान दिवस’ _______ को मनाया गया।

(A) 21 मई

(B) 22 मई

(C) 20 मई

(D) 25 मई

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today