Get Started

Rajasthan Common GK Questions and Answers

2 years ago 1.6K Views
Q :  

निम्न में से कौनसे उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ?

(A) ग्रीष्मोत्सव

(B) गणगौर

(C) कजली तीजोत्सव

(D) वैलून उत्सव

Correct Answer : C

Q :  

पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ?

(A) मेवात

(B) मेवाड़

(C) बागड़

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : C

Q :  

" गाँव भारत की आत्मा और आधार हैं यदि भारत का विकास करना है तो गाँव का विकास करना होगा । प्रत्येक गाँव को आत्म निर्भर बनाना होगा " यह कथन है

(A) महात्मा बुद्ध

(B) महावीर स्वामी

(C) महात्मा गांधी

(D) पं . जवाहर लाल नेहरू

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहां से हुआ ?

(A) कश्मीर

(B) अफगानिस्तान

(C) पर्शिया

(D) सिंन्ध

Correct Answer : C

Q :  

दूध तलाई झील कौनसे जिले में स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) कोटा

(C) जोधपुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

चमड़ा उद्योग में राजस्थान का अग्रणी जिला हैं 

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) अजमेर

(D) जोधपुर

Correct Answer : A

Q :  

फेयरी क्वीन है 

(A) एक हवाई सेवा

(B) एक होटल

(C) एक रेलगाड़ी

(D) एक स्थल

Correct Answer : C

Q :  

अजरक प्रिंट के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) बाड़मेर

(D) जैसलमेर

Correct Answer : C

Q :  

राज्य में सोने का उत्पादन किस जिले में होता है—

(A) झुंझुनूं

(B) राजसमन्द

(C) उदयपुर

(D) सिरोही

Correct Answer : A

Q :  

मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न में से किन जिलों को शामिल किया गया है?

(A) अलवर और टोंक

(B) झालावाड़ और पाली

(C) अलवर और भरतपुर

(D) अलवर और धौलपुर

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today