Get Started

RPSC GK Questions 2019-20 for Competitive Exams

5 years ago 13.6K Views
Q :  

यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद आरक्षित अनुपात को कम करता है, तो यह होगा:

(A) क्रेडिट निर्माण में वृद्धि

(B) क्रेडिट निर्माण में कमी

(C) क्रेडिट निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं है

(D) क्रेडिट निर्माण पर कोई निश्चित प्रभाव नहीं है

Correct Answer : A

Q :  

कटौती प्रस्ताव में, जब मांग की राशि 100 / - रुपये कम हो जाती है, तो इसे इस रूप में जाना जाता है

(A) नीति में कटौती की अस्वीकृति

(B) अर्थव्यवस्था में कटौती

(C) वॉट ऑन अकाउंट

(D) टोकन काटना

Correct Answer : D

Q :  

वह कौन सा रिट है जो उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी अधिकारी के कार्य ना करने पर उसे वह कार्य करने के लिए बाध्य करने के लिए जारी किया जाता है ? 

(A) उत्प्रेषण-लेख

(B) बन्दी प्रत्यक्षीकरण रिट

(C) परमादेश रिट

(D) अधिकार पृच्छा रिट

Correct Answer : C

Q :  

भारत के लिए एक संघीय ढांचा सबसे पहले निम्नलिखित द्वारा सामने रखा गया था ? 

(A) 1909 का अधिनियम

(B) 1919 का अधिनियम

(C) 1935 का अधिनियम

(D) 1947 का अधिनियम

Correct Answer : C

Q :  

लैटिन में कौन से रिट का मतलब है कि हम आज्ञा देते हैं ? 

(A) उत्प्रेषण-लेख

(B) परमादेश

(C) बन्दी प्रत्यक्षीकरण

(D) अधिकार पृच्छा

Correct Answer : B

Q :  

26 जनवरी, 1950 से संविधान लागू होने के समय भारतीय गणतंत्र की सटीक संवैधानिक स्थिति क्या थी? 

(A) A Democratic Republic

(B) A Sovereign Democratic Republic

(C) A Sovereign Secular Democratic Republic

(D) A Sovereign Secular Socialist Democratic Republic

Correct Answer : B

Q :  

वह अवधि क्या है जिसके भीतर राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाना होता है ? 

(A) एक महीने के भीतर

(B) दो महीने के भीतर

(C) चार महीने के भीतर

(D) छह महीने के भीतर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है? 

(A) राज्यों के राज्यपाल

(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश

(C) उपराष्ट्रपति

(D) मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश

Correct Answer : C

Q :  

जिन विधेयकों को संसद द्वारा संसद में पुनर्विचार के लिए वापस नहीं किया जा सकता है, वे हैं : 

(A) सरकार का विधेयक और धन विधेयक

(B) निजी सदस्यों का बिल और सरकार का बिल

(C) धन विधेयक और संवैधानिक संशोधन विधेयक

(D) साधारण विधेयक और धन विधेयक

Correct Answer : C

Q :  

लोकसभा में सम्मिलित है : 

(A) 550 सदस्य जिनमे 530 सदस्य राज्यों से, 18 सदस्य केन्द्रशासित प्रदेशों से, तथा 2 मनोनीत सदस्य आंग्ल भारतीय समुदाय से होते हैं ।

(B) 552 सदस्य जिनमे 530 राज्यों से, 20 केन्द्रशासित प्रदेशों से तथा 2 मनोनीत सदस्य आंग्ल भारतीय समुदाय से होते हैं ।

(C) 250 सदस्य जिनमे 238 निर्वाचित सदस्य तथा 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं ।

(D) 255 सदस्य जिनमे 240 निर्वाचित सदस्य तथा 15 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं ।

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today