Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिम्पल जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 1.5K Views
Q :  

घुमाव______द्वारा गठित विशेषताएं हैं। 

(A) हवाओं

(B) समुद्र के पानी

(C) ग्लेशियरों

(D) नदियों

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित विद्वानों में से कौन ऋग्वेदिक काल से संबंधित नहीं है? 

(A) लोपामुद्रा

(B) अवन्ती

(C) अपाला

(D) घोसा

Correct Answer : B

Q :  

भारत के निम्न शहरों में से कौन सा, स्वर्णिम चतुर्भुज (गोल्डन क्वाड्रेट्रेटल) रोड नेटवर्क में स्थित नहीं है? 

(A) नई दिल्ली

(B) चंडीगढ़

(C) कोलकाता

(D) मुंबई

Correct Answer : B

Q :  

हरियाणा में कौन सा पुरातात्विक स्थल है? 

(A) राखीगढ़ी

(B) महरौली पार्क

(C) लोथल

(D) धोलावीरा

Correct Answer : A

Q :  

उष्णकटिबंधीय पर्णपाती जंगलों में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है? 

(A) बबूल

(B) कीकर

(C) सुंदरी

(D) सागौन

Correct Answer : D

Q :  

सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

(A) दादा साहब फाल्के पुरस्कार

(B) अकादमी पुरस्कार

(C) फिल्मफेयर

(D) आईफा

Correct Answer : A

Q :  

'होम रूल लीग' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) पी.एस. मेहता

(C) एस.एन. बनर्जी

(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

Correct Answer : A

Q :  

होलकर वंश के संस्थापक थे

(A) मल्हार राव

(B) बाना मिश्रा

(C) बाजी राव

(D) माधव पेशवा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिक पोखरण में पहले परमाणु विस्फोट से जुड़ा था?

(A) सतीश धवन

(B) राजा रमन्ना

(C) विक्रम साराभाई

(D) एस एस भटनागर

Correct Answer : B

Q :  

भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today