Get Started

SSC CGL 2022 भारतीय राजनीति महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.0K Views
Q :  

सविंधान में मूल कर्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया?

(A) देवराज अर्स समिति

(B) कर्ण सिंह समिति

(C) स्वर्ण सिंह समिति

(D) कृपालानी समिति

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय ध्वज में, भगवा रंग किसका प्रतिनिधित्व करता है?

(A) मानव प्रकृति की आत्मा

(B) रंगों की आत्मा

(C) त्याग की भावना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

बिहार पुनर्गठन अधिनियम (2000) के अनुसार निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया गया था?

(A) उत्तराखंड

(B) झारखंड

(C) छत्तीसगढ़

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

ब्रिटिश ने किस वर्ष में भारत की संविधान सभा को बनाने हेतु मांग को स्‍वीकार कर लिया था।

(A) 1938

(B) 1939

(C) 1940

(D) 1942

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दो सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है?

(A) प्रधान मंत्री

(B) वित्त मंत्री

(C) राष्ट्रपति.

(D) रेल मंत्री

Correct Answer : C

Q :  

भारत के संविधान की कौन—सी अनुसूची भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचीबद्ध करती है।

(A) तीसरी अनुसूची

(B) चौथी अनुसूची

(C) पहली अनुसूची

(D) दूसरी अनुसूची

Correct Answer : C

Q :  

भारत के उपराष्ट्रपति-

(A) राष्ट्रपति द्वारा नामित होते हैं ।

(B) निर्वाचक मंडल द्वारा चुने जाते हैं ।

(C) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त होते हैं ।

(D) उपरोक्त में से किसी के माध्यम से चयनित नही होते हैं ।

Correct Answer : B

Q :  

1920 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?

(A) तिरुवनंतपुरम

(B) मुंबई

(C) त्रिपुरा

(D) नागपुर

Correct Answer : D

Q :  

वैश्यावृत्ति के लिए बच्चो को बेचना किस धारा के तहत आता है?

(A) धारा 308

(B) धारा 361

(C) धारा 376

(D) धारा 372

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में " ग्राम सभा " की परिभाषा है ? 

(A) अनुच्छेद - 243 ग

(B) अनुच्छेद - 243

(C) अनुच्छेद - 243 क

(D) अनुच्छेद - 243

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today