Get Started

टुडे करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 25 नवंबर

3 years ago 1.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किसने पेरिस, फ्रांस में अपना रिकॉर्ड 37वां मास्टर्स खिताब जीता है?

(A) अलेक्जेंडर ज्वेरेव

(B) डेनियल मेदवेदेव

(C) नोवाक जोकोविच

(D) डोमिनिक थिएम

Correct Answer : C

Q :  

कोनेरू रामकृष्ण राव का हाल ही में निधन हो गया। वह एक ______________ थे।

(A) शिक्षाविद

(B) मनोवैज्ञानिक

(C) दार्शनिक

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

भारत का पहला मत्स्य व्यवसाय इनक्यूबेटर- 'लिनैक- एनसीडीसी मत्स्य पालन व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र (एलएलएफएलसी)' का उद्घाटन किस शहर में किया गया था?

(A) गुरुग्राम

(B) विशाखापत्तनम

(C) कोचीन

(D) गांधीनगर

Correct Answer : A

Q :  

मोइरंग, जिसका अक्सर समाचारों में उल्लेख होता है, किस स्थान पर स्थित है?

(A) नागालैंड

(B) मणिपुर

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसे NDRF का नया DG नियुक्त किया गया है?

(A) रोहित वर्मा

(B) निकुंज त्रिपाठी

(C) विनोद कुमार

(D) अतुल करवाल

Correct Answer : D

Q :  

"Sunrise over Ayodhya – Nationhood in our Times" नामक पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।

(A) अरुंधति रॉय

(B) चेतन भगत

(C) सलमान खुर्शीद

(D) सलमान रुश्दी

Correct Answer : C

Q :  

भारत को वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2022 में _______ स्थान पर रखा गया है

(A) 09th

(B) 10th

(C) 11th

(D) 12th

Correct Answer : B

   

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today