Get Started

टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 04

3 years ago 1.6K Views
Q :  

कोरोना महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब ने कितने देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

(A) भारत सहित 20 देशों पर

(B) भारत, अमेरिका सहित 20 देशों पर

(C) अमेरिका सहित 20 देशों पर

(D) जापान सहित 20 देशों पर

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में किसे फिर से अध्यक्ष चुना गया है?

(A) अजय सिंह

(B) रीना माथुर

(C) संजना सबरवाल

(D) मोनिका खन्ना

Correct Answer : A

Q :  

आईसीसी ने जनवरी महीने के लिए किन तीन खिलाड़ियों को प्लयेर ऑफ़ द मंथ के लिए नामित किया है?

(A) ऋषभ पंत, जो रुट एवं पॉल स्टर्लिंग

(B) रीना माथुर

(C) संजना सबरवाल

(D) मोनिका खन्ना

Correct Answer : A

Q :  

सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और फ्रांस ने संयुक्त पहल क्या शुरू की है?

(A) पर्यावरण का इंडो-फ्रेंच वर्ष

(B) अक्षय ऊर्जा के इंडो-फ्रेंच वर्ष

(C) ऊर्जा दक्षता का इंडो-फ्रांसीसी वर्ष

(D) इंडो-फ्रेंच-ईयर ऑफ द सस्टेनेबल डेवलपमेंट

Correct Answer : A

Q :  

के शिवन को श्री शक्ति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी किस शहर में at श्रीशक्तिसैट ’ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन करने की संभावना है?

(A) कोयम्बटूर

(B) बेंगलुरु

(C) श्रीहरिकोटा

(D) चेन्नई

Correct Answer : A

Q :  

5 जी नेटवर्क प्रदर्शित करने वाली भारत की पहली दूरसंचार कंपनी कौन सी बन गई है?

(A) वी

(B) एयरटेल

(C) बीएसएनएल

(D) जियो

Correct Answer : B

Q :  

किस विषय के तहत केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने पर्यावरण का इंडो-फ्रेंच वर्ष लॉन्च किया है?

(A) पर्यावरण संरक्षण

(B) जलवायु परिवर्तन

(C) जैव विविधता संरक्षण

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today